West Champaran : बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. सिसवां गांव के सरेह में अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेतों की ओर जा रही कुछ महिलाओं की नजर एक पेड़ से लटक रहे बुजुर्ग व्यक्ति के शव पर पड़ी. देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.
घटना की सूचना मिलते ही धनहा थाना पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के पटेहरा बाजार निवासी सुरेश शाह के रूप में की गई. उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी तुरंत धनहा थाना को दी गई. सूचना मिलते ही थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और प्रारंभिक जांच शुरू की. इसके बाद पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई.
मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति
पुलिस जांच के दौरान मृतक की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के पटेहरा बाजार निवासी सुरेश शाह के रूप में हुई. बताया गया कि उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी. पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार सुरेश शाह के चार पुत्र और एक पुत्री हैं. सबसे छोटा पुत्र अविवाहित है, जबकि बाकी सभी संतानें विवाहित हैं.
मानसिक तनाव में रहने की बात आई सामने
मृतक के मंझले पुत्र दीपु साह ने पुलिस को बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान रहा करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि सुरेश शाह पिछले लगभग बीस वर्षों से अपने बहनोई प्रेम साह के घर, भितहा थाना क्षेत्र के रूपही गांव में रह रहे थे. परिजनों का कहना है कि वह हाल के दिनों में काफी चुपचाप रहने लगे थे.
मेला में देखे जाने की जानकारी
परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार सुरेश शाह को शनिवार की रात करीब एक बजे तक लूआठाहा मेला क्षेत्र में देखा गया था. इसके बाद उनके घर लौटने की कोई जानकारी नहीं मिली. रविवार सुबह उनका शव मिलने से गांव और परिवार दोनों में शोक की लहर दौड़ गई.
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से भी लोग मौके पर पहुंच गए. हालात को देखते हुए पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ भी की.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
इस मामले में धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें-कुख्यात के नाम से मिली धमकी भरी फोन कॉल, कारोबारियों में दहशत, ढोलबज्जा बाजार बंद
इसे भी पढ़ें-पटना सिटी की तंग गली में मौत का तांडव, युवक को घेरकर मार डाला, दोस्त घायल
इसे भी पढ़ें-पटना में रात को निकली महिला घर नहीं लौटी, गोली मारकर हत्या
इसे भी पढ़ें-पहले चोर ने होटल में भरपेट खाए रसगुल्ले; फिर उड़ा ले गए नकदी-सामान

