Uttarakhand News : हरिद्वार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पहले उत्तराखंड की राजनीति में हलचल देखने को मिली. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और प्रदेश प्रभारी सुनीता गावड़े को देर रात पुलिस ने चिड़ियापुर इलाके में रोक लिया. दोनों नेता हल्द्वानी से हरिद्वार की ओर जा रही थीं, लेकिन उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया गया.
अमित शाह से मिलने जा रही थीं ज्योति रौतेला
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि वह हरिद्वार में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहती थीं. यह ज्ञापन उद्यमसिंहनगर में किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या और गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान से संबंधित था.
पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
ज्योति रौतेला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि आखिर उन्हें गृह मंत्री से मिलने से क्यों रोका गया. उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद किसी भी अधिकारी ने इस बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दिया और बिना किसी ठोस कारण के उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया.
पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस पूरे घटनाक्रम पर खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी. पुलिस की चुप्पी के चलते इस कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इन दिनों उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वह हरिद्वार और ऋषिकेश में कई धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरे को राज्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ऋषिकेश में ‘कल्याण’ के शताब्दी संस्करण का विमोचन
ऋषिकेश में अमित शाह ने स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी संस्करण के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों पर जोर दिया.
हरिद्वार में अस्पताल का उद्घाटन
गृह मंत्री हरिद्वार पहुंचेंगे, जहां उन्होंने पतंजलि योगपीठ के महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इस अस्पताल से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-अब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू
इसे भी पढ़ें–महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026: शहरों में ‘कमल’ की सुनामी, बीएमसी से ठाकरे परिवार की विदाई

