20.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

40 लाख कैश के साथ पकड़ा गया बिहार का युवक, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर GRP की बड़ी कार्रवाई

Bihar Youth Detained With Cash: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर गुप्त सूचना के बाद जीआरपी ने एक युवक को संदिग्ध बैग के साथ पकड़ा. तलाशी में बैग से 40 लाख रुपये नकद बरामद हुए तो स्टेशन पर हड़कंप मच गया.

Bihar Youth Detained With Cash: पश्चिम बंगाल जा रही ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक युवक को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी रकम के साथ पकड़ा.
युवक के बैग से 40 लाख रुपये नकद मिलने के बाद उससे पूछताछ की गई और पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अब पूरी राशि को आयकर विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर गुप्त सूचना के बाद धराया युवक

मंगलवार को जीआरपी को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी रकम लेकर कोलकाता की ओर रवाना होने वाला है.
इसके बाद स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ाई गई और शाम करीब 4:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर संदिग्ध दिखने पर युवक को एक बैग के साथ रोका गया.
पूछताछ के दौरान उसने बैग में 25 लाख रुपये होने की बात कही, लेकिन तलाशी लेने पर रकम 40 लाख निकली.

अमित कुमार के रूप में हुई पहचान, दावा — “सोना-चांदी के कारोबार के लिए रकम ले जा रहा था”

पूछताछ में युवक की पहचान अमित कुमार (पिता – सुनील बरनवाल), ग्राम सिकंदरा, जिला जमुई, बिहार के रूप में हुई.
उसने बताया कि वह सोना-चांदी के कारोबार से जुड़ा है और आभूषण खरीदने के उद्देश्य से रकम लेकर कोलकाता जा रहा था.
उसके मुताबिक वह कोडरमा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने वाला था.

कागजात दिखाने के लिए मिला था एक दिन का समय, लेकिन नहीं दे सका सबूत

युवक से रकम के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, जिस पर उसने 24 घंटे का समय मांगा. लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी वह रकम पर स्वामित्व या लेनदेन से जुड़ा कोई प्रमाण नहीं दे पाया.

जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब उसे आयकर विभाग को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है.

दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त नकदी आयकर विभाग को सौंपी जाएगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया वहीं से होगी.

राशि आयकर विभाग को सौंपने की प्रक्रिया में, आगे कानूनी कार्यवाही होगी

जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के अनुसार युवक से मिली 40 लाख की नकदी अब दंडाधिकारी की उपस्थिति में आयकर विभाग को हस्तांतरित की जाएगी. वहीं आगे की कार्रवाई आयकर विभाग नियमों के अनुसार करेगा. फिलहाल युवक से धन स्रोत और लेनदेन का विवरण खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन कवच 11.0’ — एक ही झटके में गैंग, तस्कर और असामाजिक तत्वों पर करारी चोट, 166 गिरफ्तार

अमेरिका के इस शहर में अब 65 दिन तक रहेगी सिर्फ रात, डूबा सूरज, भारत में ऐसा क्यों नहीं होता?

24 साल… AK-47… और सीएम की सुपारी — कौन था वो बाहुबली, जिसकी दहशत मिटाने में पूरा सिस्टम लग गया

ब्राजील में जलवायु सम्मेलन से जान हथेली पर लेकर भागे हजारों लोग, COP30 के ब्लू जोन में भड़की आग

शेख हसीना को मिली मौत की सजा, बांग्लादेश की ICT का आया फैसला; जानें किस अपराध में ठहराया दोषी

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
0kmh
6 %
Wed
20 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here