Bihar Youth Detained With Cash: पश्चिम बंगाल जा रही ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक युवक को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बड़ी रकम के साथ पकड़ा.
युवक के बैग से 40 लाख रुपये नकद मिलने के बाद उससे पूछताछ की गई और पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अब पूरी राशि को आयकर विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर गुप्त सूचना के बाद धराया युवक
मंगलवार को जीआरपी को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बड़ी रकम लेकर कोलकाता की ओर रवाना होने वाला है.
इसके बाद स्टेशन परिसर में गश्त बढ़ाई गई और शाम करीब 4:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर संदिग्ध दिखने पर युवक को एक बैग के साथ रोका गया.
पूछताछ के दौरान उसने बैग में 25 लाख रुपये होने की बात कही, लेकिन तलाशी लेने पर रकम 40 लाख निकली.
अमित कुमार के रूप में हुई पहचान, दावा — “सोना-चांदी के कारोबार के लिए रकम ले जा रहा था”
पूछताछ में युवक की पहचान अमित कुमार (पिता – सुनील बरनवाल), ग्राम सिकंदरा, जिला जमुई, बिहार के रूप में हुई.
उसने बताया कि वह सोना-चांदी के कारोबार से जुड़ा है और आभूषण खरीदने के उद्देश्य से रकम लेकर कोलकाता जा रहा था.
उसके मुताबिक वह कोडरमा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने वाला था.
कागजात दिखाने के लिए मिला था एक दिन का समय, लेकिन नहीं दे सका सबूत
युवक से रकम के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, जिस पर उसने 24 घंटे का समय मांगा. लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी वह रकम पर स्वामित्व या लेनदेन से जुड़ा कोई प्रमाण नहीं दे पाया.
जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अब उसे आयकर विभाग को सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है.
दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त नकदी आयकर विभाग को सौंपी जाएगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया वहीं से होगी.
राशि आयकर विभाग को सौंपने की प्रक्रिया में, आगे कानूनी कार्यवाही होगी
जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के अनुसार युवक से मिली 40 लाख की नकदी अब दंडाधिकारी की उपस्थिति में आयकर विभाग को हस्तांतरित की जाएगी. वहीं आगे की कार्रवाई आयकर विभाग नियमों के अनुसार करेगा. फिलहाल युवक से धन स्रोत और लेनदेन का विवरण खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
अमेरिका के इस शहर में अब 65 दिन तक रहेगी सिर्फ रात, डूबा सूरज, भारत में ऐसा क्यों नहीं होता?
24 साल… AK-47… और सीएम की सुपारी — कौन था वो बाहुबली, जिसकी दहशत मिटाने में पूरा सिस्टम लग गया
ब्राजील में जलवायु सम्मेलन से जान हथेली पर लेकर भागे हजारों लोग, COP30 के ब्लू जोन में भड़की आग
शेख हसीना को मिली मौत की सजा, बांग्लादेश की ICT का आया फैसला; जानें किस अपराध में ठहराया दोषी

