12.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Weather Today : बिहार में आज 40 किमी की रफ्तार से हवा और मूसलधार बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मानसून फिर सक्रिय हो गया है. आज कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवा और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मानसून ने दोबारा जोर पकड़ा है. शुक्रवार से हो रही झमाझम बरसात शनिवार, 20 सितंबर को भी जारी रहेगी. मौसम विभाग ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, शेखपुरा और बेगूसराय जैसे जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है.

तेज बारिश के साथ 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के बीच बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. इसी कारण विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें-असम राइफल्स पर घात लगाकर हमला, 2 जवान शहीद, 3 घायल

अचानक बदल गया मौसम

शुक्रवार सुबह सुपौल और बेतिया में घना कोहरा छा गया. वहीं, दोपहर में पटना पर घने बादल मंडराने लगे और दिन में ही अंधेरा छा गया. इसके कुछ ही देर बाद मूसलधार बारिश ने सड़कों को जलमग्न कर दिया. वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर और डेहरी जैसे इलाकों में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली. किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई, लेकिन आम लोगों को आवागमन में मुश्किलें झेलनी पड़ीं.

क्यों सक्रिय हुआ मानसून?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल बिहार और इसके आसपास कई मौसमी सिस्टम काम कर रहे हैं. एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) उत्तर-पश्चिम यूपी से होकर बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से राज्यभर में बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है.

आगे का अनुमान

विभाग के अनुसार, 23 सितंबर तक सीमांचल के जिले—पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज—भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे. 24 सितंबर को इसका असर दक्षिण बिहार तक पहुंचेगा और 25 सितंबर को पूरे राज्य में तेज वर्षा होने की संभावना है.

पटना का मौसम

राजधानी में आने वाले दिनों तक बादल छाए रहने और रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहेगा जबकि न्यूनतम 24–25 डिग्री के आसपास रहेगा. बारिश और हवाओं से उमस घटेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा.

सावधानी जरूरी

लगातार बरसात से गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन खतरे भी बढ़ गए हैं. बिजली गिरने और तेज हवा के दौरान लोगों को पेड़ों या खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है. साथ ही जलजमाव वाले इलाकों में सतर्कता जरूरी है ताकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें-

पढ़ाई का बहाना, आतंकी दानिश कर रहा था विस्फोटक का जखीरा तैयार, जानें अब तक की जांच

रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
14 ° C
14 °
14 °
77 %
2.1kmh
0 %
Wed
14 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here