Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ. सोमवार को जहां औसत एक्यूआई 309 दर्ज किया गया था, वहीं मंगलवार को यह 300 के नीचे पहुंचा.
अलीपुर और आनंद विहार में सबसे खराब स्थिति
इसे भी पढ़ें- यूपी में दो बड़ी भर्तियां निकलीं, जानें पद, योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 377 दर्ज किया गया, जो राजधानी में सबसे अधिक रहा. वहीं आनंद विहार में एक्यूआई 366 रहा. दोनों ही क्षेत्र ‘गंभीर’ श्रेणी में शामिल हैं.
लिसिप्रिया कंगुजम ने की हेल्थ इमरजेंसी की मांग
14 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता और ‘चाइल्ड मूवमेंट (स्कूल ऑफ नेचर एंड ह्यूमैनिटीज)’ की संस्थापक लिसिप्रिया कंगुजम ने सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को टैग करते हुए पोस्ट किया और आग्रह किया कि “दिल्ली में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करें, अभी कार्रवाई करें.” उन्होंने अपने पोस्ट में एक तख्ती भी पकड़ी थी जिस पर लिखा था— “हम सांस नहीं ले सकते, अभी कार्रवाई करें.”
बुधवार से शुक्रवार तक हवा और खराब होने की चेतावनी
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, बुधवार से शुक्रवार तक हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
इसे भी पढ़ें-
बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, चार यात्रियों की मौत, कई घायल
अशोक लीलैंड के मालिक का 85 वर्ष की उम्र में निधन, उद्योग जगत को बड़ा झटका

