Asia Cup Controversy: एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में अनुशासनहीनता पर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर जुर्माना लगाया गया है.
रऊफ पर दो मैच का बैन और जुर्माना
इसे भी पढ़ें-दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी की मांग तेज, पश्चिमी हवा चली तो AQI 300 के नीचे
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग-अलग घटनाओं में दोषी पाया गया. उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का जिम्मेदार ठहराते हुए 30-30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में खेलने से भी रोक दिया गया है. रऊफ के खिलाफ चार डिमेरिट अंक भी दर्ज किए गए हैं.
सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी की अनुशासन समिति ने माना कि सूर्यकुमार ने खेल की मर्यादा के विपरीत आचरण किया था. उन्होंने मैच के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में बयान दिया था, जिसे आईसीसी ने ‘राजनीतिक बयान’ की श्रेणी में रखा.
बुमराह को भी चेतावनी और एक डिमेरिट अंक
इसे भी पढ़ें- यूपी में दो बड़ी भर्तियां निकलीं, जानें पद, योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अनुशासनहीन आचरण के लिए एक डिमेरिट अंक दिया गया है. उन पर आरोप था कि उन्होंने विकेट लेने के बाद रऊफ की ओर आक्रामक हावभाव दिखाए. हालांकि, टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को किसी तरह की सजा नहीं दी गई है.
ICC ने सख्ती का दिया संदेश
आईसीसी ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वे मैदान पर संयम बनाए रखें. संस्था ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी भी तरह की व्यक्तिगत, राजनीतिक या उकसाने वाली टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, चार यात्रियों की मौत, कई घायल
अशोक लीलैंड के मालिक का 85 वर्ष की उम्र में निधन, उद्योग जगत को बड़ा झटका

