PM Modi in Kaimur: कैमूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले चरण में एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में जबरदस्त मतदान हुआ है, अब बारी कैमूर और रोहतास की है. मोदी ने कहा कि चुनाव शुरू होते ही आरजेडी और कांग्रेस के नेता फूलकर गुब्बारे की तरह हो गए थे, लेकिन पहले चरण की वोटिंग के बाद उनका गुब्बारा फूट गया है.
“जंगलराज के युवराज के पास कोई प्लान नहीं”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH कैमूर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "RJD के नेताओं के किस तरह के गाने वायरल हो रहे हैं। चुनाव प्रचार के कैसे गाने वायरल हो रहे हैं। RJD वालों का एक गाना है…'आएगी भैया की सरकार बनेंगे रंगदार' आप सोचिए RJD वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार आए और कब अपहरण,… pic.twitter.com/c7Z4G4RSfQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के युवराज से जब पूछा जाता है कि उन्होंने जो बड़े-बड़े वादे किए हैं, वे पूरे कैसे करेंगे, तो वे कहते हैं कि उनके पास प्लान है. लेकिन जब उनसे प्लान के बारे में पूछा जाता है तो उनके मुंह में दही जम जाता है और जवाब देना बंद कर देते हैं. मोदी ने कहा कि जनता अब जान चुकी है कि ये लोग सिर्फ झूठे वादों के सहारे सत्ता पाना चाहते हैं.
“राजद वाले फिर शुरू करेंगे पुराना गोरखधंधा”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी नेताओं के प्रचार गीतों से ही उनके मंसूबे साफ हैं. उन्होंने कहा, “इनके गाने कह रहे हैं – ‘आएगी भैया की सरकार, बनेंगे रंगदार’. सोचिए, ये इंतजार कर रहे हैं कि कब उनकी सरकार बने और कब अपहरण, रंगदारी और फिरौती का पुराना गोरखधंधा दोबारा शुरू किया जाए.” मोदी ने कहा कि बिहार के लोग अब समझ चुके हैं कि राजद वाले रोजगार नहीं देंगे, बल्कि रंगदारी वसूलेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार को अब कट्टा और कुशासन वाली सरकार नहीं चाहिए.
“पहले चरण में शांतिपूर्ण मतदान, आयोग को बधाई”
प्रधानमंत्री ने बिहार में पहले चरण के चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन पर चुनाव आयोग की सराहना की. उन्होंने कहा, “कल बिहार ने जंगलराज और सुशासन का फर्क साफ देखा. दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने बिना डर के मतदान किया. हमने वो दौर भी देखा है जब बूथ लूटे जाते थे, गोलियां चलती थीं और खून की नदियां बहाई जाती थीं.” मोदी ने कहा कि अब बिहार में लोग लोकतंत्र की ताकत से बदलाव कर रहे हैं.
“नौकरी के बदले जमीन वाले फिर सक्रिय”
प्रधानमंत्री ने आरजेडी-कांग्रेस पर पुराने भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नौकरी के बदले जमीन ली जाती थी. कोर्ट ने इस खेल को भी स्वीकार किया और आज वही लोग जमानत पर बाहर हैं. मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पारदर्शी तरीके से लाखों नौकरियां दी हैं, जबकि जंगलराज के वे लोग आज भी साजिशें रचने में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में PM मोदी की हुंकार, बोले— जनता ‘जंगलराज’ और ‘सुशासन’ के बीच बनी दीवार
भागलपुर के सन्हौला में जीविका दीदियों की रैली, मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह
एक मिनट, एक अंगुली और 5 साल, डीएम ने कहा —इतना समय दीजिए और मताधिकार का प्रयोग कीजिए
मतदान के लिए जरूरी नहीं सिर्फ EPIC कार्ड, इन 12 पहचान पत्रों से भी दे सकते हैं वोट
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन
नीतीश ने भागलपुर में गिनाईं NDA की उपलब्धियां, बोले—पहले की सरकार फालतू थी

