Bihar Election 2025: भागलपुर. विधानसभा चुनाव के प्रचार के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर पहुंचे और जिले में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. गोपालपुर में आयोजित जनसभा से उन्होंने पुराने शासन की खामियों की ओर इशारा करते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला और एनडीए सरकार की उपलब्धियों गिनाईं.
पुरानी सरकार पर तीखा प्रहार
मंच से सीएम ने कहा कि पूर्व सरकारों के समय हालात बेहद खराब थे. उन्होंने कहा कि तब शाम होते ही लोग घरों में दहशत के चलते नहीं निकल पाते थे, सार्वजनिक जीवन बाधित रहता था और basic सुविधाओं की कमी थी — पढ़ाई, सड़कें, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं की हालत नाजुक थी. नीतीश ने यह भी कहा कि समुदायों के बीच तनाव और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएँ आम बात हुआ करती थीं, जो अब बेहतर हुआ है.
जेडीयू उम्मीदवार बुलो मंडल के लिए समर्थन का आह्वान
इसे भी पढ़ें-अनंत सिंह जेल में रहकर मोकामा से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी नीलम देवी ने थामा प्रचार की कमान
गोपालपुर सीट से पार्टी ने इस बार बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है; इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने बुलो मंडल के पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से संपर्क बनाकर उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने की बात कही और स्थानीय मुद्दों का समाधान उनके एजेंडे के हिस्से के रूप में पेश किया.
एनडीए की उपलब्धियों का ज़िक्र
नीतीश ने अपने भाषण में एनडीए के उन कामों का हवाला दिया जो उनके अनुसार प्रदेश में कानून-व्यवस्था और विकास के लिए अहम रहे. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन में कानून का राज मज़बूत हुआ और सामाजिक समरसता पर काम किया गया. महिलाओं के लिए आरक्षण, युवाओं के लिए रोज़गार संबंधी योजनाएँ और अन्य कल्याणकारी पहलें उन्होंने अपने शेरों के उदाहरण के तौर पर पेश कीं.
महागठबंधन पर कटाक्ष और राजनीतिक दबाव
सीएम के तेवर में महागठबंधन को लेकर तीखे शब्द भी थे. मंच से उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व गठबंधन सरकारें प्रभावी काम न कर पाने के कारण जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरीं. अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए ने उन नीतियों और बदलावों को आगे बढ़ाया जो समाज-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए ज़रूरी थे.
सभा में भारी संख्या में लोग मौजूद थे और स्थानीय नेतागण व कार्यकर्ता भी मंच पर दिखाई दिए. गोपालपुर रैली के बाद मुख्यमंत्री की अगली सभाएँ जिले के अन्य हिस्सों में आयोजित की जाएंगी.
इसे भी पढ़ें-
दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा में गोलीबारी और पत्थरबाजी, इलाके में तनाव
मोकामा में फटी सियासी बारूद की बोरी —अनंत सिंह पर FIR दर्ज, चुनावी रण में चढ़ा सियासी पारा

