Bihar Crime : बिहार के बांका जिले के तुरडीह गांव में 25 साल की शादीशुदा युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना बाराहाट थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई. सोमवार को युवती का शव गांव के पास समदा बहियार से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया. हत्या का मुख्य आरोपी छोटू कुमार मंडल, विजय मंडल का बेटा, फरार है और उसके घर में ताला लगा है.
छोटी बहन ने बताया कैसे हुई हत्या की रात घटना
युवती की छोटी बहन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन का आरोपी के साथ पिछले चार सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. हत्या की रात आरोपी बहन से मिलने आया और उसे खेत की ओर बुलाया. छोटी बहन कुछ दूरी तक बहन के साथ गई लेकिन देर होने पर घर लौट गई. रात 3 बजे तक बहन घर नहीं लौटी. सुबह पता चला कि उसकी बहन की हत्या हो चुकी है.
पुलिस जांच जुटी और एफएसएल मुआयना
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव को देखा और शोर मचाया. घटना स्थल पर युवती के पति, मां रेखा देवी, पिता गुज्जर दास और ससुर शुक्र दास सहित परिजन पहुंचे. बौसी पुलिस और बाराहाट थानाध्यक्ष महेश गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्षेत्र को सील कर एफएसएल टीम को बुलाया. भागलपुर से आई टीम ने शव और आसपास का मुआयना किया और खून के सैंपल जांच के लिए ले गए. घटनास्थल से घड़ी, दो शॉल और अन्य चीजें बरामद हुई हैं. महिला पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में अंदरुनी जांच भी की गई. प्रारंभिक जांच में आशंका है कि हत्या से पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे.
गला रेतकर हत्या की संभावना, गिरफ्तारी के निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गला रेतकर हत्या का प्रतीत होता है. एफएसएल टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-नीतीश कुमार का सीएम पद से इस्तीफा, नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज

