Nitish Kumar Shapath Grahan Samaroh : बिहार में नई सरकार के गठन की औपचारिक शुरुआत गुरुवार को होने जा रही है. नीतीश कुमार आज अपने राजनीतिक सफर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव तय करते हुए 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोपहर 1:30 बजे नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. समारोह में मुख्यमंत्री के साथ नई कैबिनेट के मंत्रियों का भी शपथ ग्रहण होगा. उधर, नीतीश कुमार का परिवार भी गांधी मैदान के लिए रवाना हो चुका है, जहां सुरक्षा और तैयारियों का व्यापक इंतजाम किया गया है.
लाइव अपडेट
- Advertisement -

