Justice Suryakant New CJI: भारत को आज सोमवार 24 नवंबर, 2025 को अपना 53वां मुख्य न्यायाधीश (CJI) मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद एवं गोपनीयता की शपथ ली और औपचारिक रूप से सुप्रीम कोर्ट की शीर्ष न्यायपालिका की जिम्मेदारी संभाल ली. यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में हुआ, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI भूषण आर. गवई का स्थान लिया है. उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का रहेगा.
#WATCH | Delhi: CJI Surya Kant shares a hug with his predecessor, former CJI BR Gavai, as they greet each other. Justice Surya Kant took oath as the 53rd Chief Justice of India today.
— ANI (@ANI) November 24, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/kUPRhjZzGC
जस्टिस सूर्यकांत का नाम सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर CJI भूषण आर. गवई ने संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत राष्ट्रपति से सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दी. इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत ने आज से अपनी जिम्मेदारी शुरू कर दी है.
बी. आर. गवई का रिटायरमेंट
आज ही CJI बी. आर. गवई 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति से पहले उन्होंने परंपरा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश की. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर जब देश की न्यायपालिका और सरकार के बीच कई संवेदनशील मुद्दे लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामलों की सुनवाई, न्यायिक सुधारों में तेजी लाना, और न्यायपालिका की पारदर्शिता बढ़ाना उनके प्रमुख कार्य होंगे.
शपथ ग्रहण में शामिल हुए प्रमुख नेता
जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में देश के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथियों ने समारोह में भाग लिया. सभी नेताओं ने जस्टिस सूर्यकांत को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें-
राजधानी में हवा फिर बेकाबू, AQI 391 पर पहुंचा; इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में तनाव
आंकड़े फीडबैक से मेल नहीं खाते, कुछ गड़बड़ हुई है—बिहार चुनाव पर PK ने जताई नाराजगी

