Commonwealth Games 2030: भारत ने 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए मेजबानी अधिकार हासिल कर लिए हैं, जिसका आधिकारिक ऐलान होते ही देश के खेल जगत और प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. यह उपलब्धि ऐसे समय में मिली है जब भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी भी मजबूती से पेश कर रहा है और अहमदाबाद को प्रस्तावित आयोजक शहर के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है.
PM Modi tweets, "Delighted that India has won the bid to host the Centenary Commonwealth Games 2030! Congratulations to the people of India and the sporting ecosystem. It is our collective commitment and spirit of sportsmanship that has placed India firmly on the global sporting… pic.twitter.com/qNxlcGZbn1
— ANI (@ANI) November 26, 2025
पीएम मोदी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि देश के खिलाड़ियों, खेल संरचनाओं और सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि दुनिया को भारत में आयोजित होने वाले इन ऐतिहासिक खेलों में स्वागत करना हमारे लिए गर्व और उत्साह का विषय होगा.
खेल की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
Commonwealth Sports confirms Ahmedabad, India, as host of 2030 Centenary Games
— ANI (@ANI) November 26, 2025
(Source: IOA) pic.twitter.com/LtbybmZQKg
अबुजा के साथ कड़ा मुकाबला
मेजबानी की दौड़ में भारत को नाइजीरिया के शहर अबुजा से कठिन प्रतिस्पर्धा मिली. अंततः कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स फेडरेशन ने 2030 के लिए भारत को चुना और 2034 के संस्करण के लिए अबुजा पर विचार किए जाने की बात कही.
#WATCH | Commonwealth Sports confirms Ahmedabad, India, as host of 2030 Centenary Games
— ANI (@ANI) November 26, 2025
(Source: Information Department of Gujarat) pic.twitter.com/OhBzWx36xY
2010 के बाद फिर बड़ा मौका
भारत इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित कर चुका है. 2030 में यह ज़िम्मेदारी अहमदाबाद संभालेगा, जिसके लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.
2010 के खेलों पर भारी खर्च और प्रबंधन चुनौतियों के बाद इस बार आयोजन को टेक्नोलॉजी-ड्रिवन और अधिक सुव्यवस्थित बनाने की तैयारी है. राष्ट्रमंडल खेलों में 72 देश हिस्सा लेते हैं, जिनमें से अधिकांश पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हैं.
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स अध्यक्ष का बयान
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डॉ. डोनाल्ड रुकारे ने भारत की मेजबानी को खेलों के नए युग की शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि भारत विविधता, युवा ऊर्जा, संस्कृति, महत्वाकांक्षा और खेलों के प्रति जुनून के माध्यम से आगामी शतक को नई दिशा देगा.
सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा मुख्य केंद्र
अहमदाबाद में विकसित हो रहा सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आयोजन का मुख्य केंद्र रहेगा. यहाँ—
- विश्व का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
- अत्याधुनिक जल क्रीड़ा केंद्र
- फुटबॉल स्टेडियम
- इनडोर स्पोर्ट्स एरीना के दो ब्लॉक
निर्मित किए जा रहे हैं.
कॉम्प्लेक्स के भीतर 3,000 खिलाड़ियों के आवासीय सुविधा वाला ओलंपिक स्तर का प्लेयर्स विलेज भी तैयार होगा.
इसे भी पढ़ें-
तिरहुत ने दरभंगा को 75 रन से हराकर फाइनल में बनाई जगह, मणिकांत मैन ऑफ द मैच
7 नेताओं को छह साल के लिए बाहर, पार्टी ने दिखाया सख्त अनुशासन

