Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में बुधवार को रोहतास ने ठंड का नया रिकॉर्ड बनाया. नौहट्टा प्रखंड में न्यूनतम तापमान 8.9°C दर्ज किया गया, जो इस समय राज्य में सबसे कम है. पछुआ हवा की लगातार तेज गति की वजह से यहां रातें और अधिक सर्द होती जा रही हैं.
इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, गया और नवादा भी ऐसे जिले रहे जहां न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे लुढ़क गया. साफ आसमान और रात में हवा की तीव्रता तापमान को और गिरा रही है.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/pYBWUrfxlZ
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) November 26, 2025
कोहरा बढ़ा रहा मुश्किलें, पूर्णिया में विज़िबिलिटी सिर्फ 500 मीटर
तापमान गिरने के साथ बिहार में कोहरा भी तेजी से बढ़ रहा है. पूर्णिया में बुधवार की सुबह विज़िबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई. कई क्षेत्रों में धुंध ने यातायात की रफ्तार धीमी कर दी है—वाहन चालकों को कम गति में सफर करना पड़ रहा है और ग्रामीण इलाकों में लोग देरी से घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले दिनों में कोहरा इसी पैटर्न पर बना रह सकता है.
अगले 48 घंटे अहम, कई जिलों में पारे में और गिरावट
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार आने वाले दो दिनों में तापमान में 1–2°C और गिरावट का अनुमान है.
कैमूर, सासाराम, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद, गया, नालंदा और नवादा को छोड़कर अधिकांश जिलों में तेज ठंड के बढ़ने की पूरी संभावना है. पछुआ हवा की रफ्तार 30 किमी/घंटा तक पहुंच रही है, जिससे ठंड का असर और चुभन भरा हो रहा है.
दिन में शुष्क मौसम, रातें होंगी और ज्यादा सर्द
मौसम में फिलहाल शुष्कता बनी रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 24°C से 28°C के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात का न्यूनतम 10°C से 15°C दर्ज किया जाएगा.
बर्फीली हवाओं के चलते पारा तेजी से फिसल रहा है, इसलिए आने वाली सुबह और रातें इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी साबित हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें-कोहरा, बादल और तेज हवाएं — झारखंड में सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें, तापमान में लगातार गिरावट

