Delhi News : दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके कालकाजी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रही एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या कर ली. यह घटना कालकाजी के जी ब्लॉक की है, जहां एक ही घर से तीन लोगों के शव बरामद किए गए. इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है.
कोर्ट ऑर्डर की तामील के दौरान हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार, मामले का खुलासा दोपहर 2.47 बजे उस समय हुआ जब पुलिस प्रॉपर्टी के पज़ेशन से जुड़े कोर्ट आदेश को तामील कराने के लिए संबंधित मकान पर पहुंची थी. साउथ-ईस्ट जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कई बार आवाज देने के बाद भी प्रतिक्रिया न मिलने पर डुप्लीकेट चाबी की मदद से दरवाजा खोला गया.
#WATCH | Delhi | Visuals from outside House No G-70B, Kalkaji, where on 12 December, around 3 pm, three members of a family were found deceased, allegedly by suicide (hanging).
— ANI (@ANI) December 12, 2025
Delhi Police says, "The deceased have been identified as Anuradha Kapoor (52) and her two sons, Ashish… https://t.co/EGK2XXFUML pic.twitter.com/W8AC4WQPFT
कमरे से मिला सुसाइड नोट
घर के अंदर प्रवेश करने पर पुलिस को एक कमरे में महिला और उसके दोनों बेटों के शव मिले. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस को मौके से एक हाथ से लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार की परेशानियों का जिक्र है. नोट से यह संकेत मिलता है कि परिवार लंबे समय से डिप्रेशन और आर्थिक दबाव से गुजर रहा था.
आर्थिक तंगी की ओर इशारा
डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि सुसाइड नोट में परिवार को हो रही परेशानियों का उल्लेख है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव इस कदम की मुख्य वजह हो सकती है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए एम्स की मोर्चरी भेज दिया है.
मामले की गहराई से जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति, सामाजिक पृष्ठभूमि और हालिया परिस्थितियों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.
पड़ोसियों ने बताई चौंकाने वाली बातें
पड़ोसियों के अनुसार, इस घटना से पूरा इलाका सदमे में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार अधिकतर अपने में ही रहता था और आसपास के लोगों से बहुत कम बातचीत करता था. एक पड़ोसी ने बताया कि सुबह काम पर जाते समय उसने घर के बाहर भीड़ और कई पुलिस गाड़ियों को देखा, तब उसे इस दुखद घटना की जानकारी मिली.
पहले भी आत्महत्या की कोशिश का दावा
एक अन्य पड़ोसी ने दावा किया कि परिवार ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, उस समय पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थीं. हालांकि पुलिस ने इस दावे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की पूरी परिस्थितियों को समझा जा सके.
इसे भी पढ़ें-इंडिगो पर बढ़ी निगरानी: डीजीसीए के बाद अब सीसीआई ने भी शुरू की जांच

