Bihar Ka Mausam: बिहार में दिसंबर के मध्य के साथ ही ठंड ने अपना तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह और रात के समय घना कोहरा आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, जबकि पछुआ हवाओं के चलते तापमान तेजी से नीचे जा रहा है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ेगा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से राज्य में सर्दी का प्रभाव लगातार तेज होगा. अगले छह दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालात ऐसे बन सकते हैं कि 22 दिसंबर के बाद कई जिलों में दिन के समय भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी और ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बन सकती है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/85PJulskT5
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) December 16, 2025
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड की तीव्रता
उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. इस सिस्टम के प्रभाव से ठंडी और शुष्क हवाएं बिहार तक पहुंच रही हैं. इसके कारण रात का तापमान तेजी से गिर रहा है और दिन में निकलने वाली धूप भी असरदार साबित नहीं हो पा रही है.
घने कोहरे से यातायात पर असर
पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और चंपारण के इलाकों में घने कोहरे की आशंका जताई गई है. सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. वाहन चालकों और यात्रियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर बिहार के जिलों में शीतलहर का खतरा
मुजफ्फरपुर, वैशाली और गोपालगंज जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तेज ठंडी हवाओं के कारण ठंड अधिक महसूस होगी. खेतों में काम करने वाले मजदूरों और खुले स्थानों पर रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत बताई गई है.
22 दिसंबर के बाद ‘कोल्ड डे’ की संभावना
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 दिसंबर के बाद मौसम और ज्यादा कठोर हो सकता है. सारण, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सीतामढ़ी जैसे जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे जा सकता है. इस दौरान दिन में भी ठिठुरन बनी रह सकती है.
सबौर रहा सबसे ठंडा इलाका
पिछले 24 घंटों में भागलपुर का सबौर राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. पटना में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड का असर महसूस किया जा रहा है.
आने वाले दिन क्यों हैं अहम
मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले चार दिन बेहद महत्वपूर्ण होंगे. ठंड के साथ हल्के से मध्यम कोहरे का सिलसिला जारी रह सकता है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को इस दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें-किन राशियों के बनेंगे काम, किसे बरतनी होगी सावधानी; मेष से मीन त

