Bhagalpur News : भागलपुर जिले के सभी थानों में आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर अब वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों की सीधी निगरानी होगी. इसके लिए थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा.
सीसीटीवी निगरानी से बढ़ेगी पारदर्शिता और जवाबदेही
जिलाधिकारी भागलपुर ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि यह कदम बिहार पुलिस मुख्यालय और राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, पटना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है. सभी थानों और ओपी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का अनुश्रवण केवल तकनीकी व्यवस्था तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतत और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी.
थानों में आने वाले फरियादियों, अभियुक्तों, गवाहों और अन्य व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अनियमितता या मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं को रोकना है.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सीसीटीवी कैमरों और संबंधित उपकरणों का नियमित निरीक्षण, रख-रखाव और मरम्मत सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी कैमरा निष्क्रिय न रहे. जिला स्तरीय निगरानी समिति समय-समय पर फुटेज की समीक्षा करेगी और मासिक प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेजना अनिवार्य होगा.
यह कदम पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने, थानों में अनुशासन बढ़ाने और आम जनता का विश्वास मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इससे थानों में शिकायतों में कमी आएगी और कार्यसंस्कृति बेहतर होगी.
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन ठगी में पुलिस ने पाया नया तरीका, अपराधी दूर-दराज से कर रहे हैं ऑपरेशन

