Vaibhav Suryavanshi : भारतीय अंडर-19 टीम की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और आगामी ICC पुरुष अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की कमान वैभव सूर्यवंशी को सौंपी गई है, जबकि आयुष म्हात्रे विश्व कप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पिछले सप्ताह यूएई में हुए अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान को हार का सामना करने के बाद भारत उपविजेता रही थी. अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और 3 से 7 जनवरी के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में तीन मैचों की सीरीज खेलेगी.
चोट के कारण आयुष म्हात्रे टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे
वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी इसलिए दी गई क्योंकि आयुष म्हात्रे कलाई की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हैं. इसी तरह विहान मल्होत्रा भी चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे. दोनों खिलाड़ी ICC के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चोट का इलाज करवाएंगे और इसके बाद वे विश्व कप के लिए टीम में वापसी करेंगे. विश्व कप के दौरान आयुष फिर से कप्तानी की भूमिका निभाएंगे.
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) December 27, 2025
India's U19 squad for South Africa tour and ICC Men’s U19 World Cup announced.
Details▶️https://t.co/z21VRlpvjg#U19WorldCup pic.twitter.com/bL8pkT5Ca2
पांच बार की चैंपियन है भारत
आगामी ICC पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें चार समूहों में खेलेंगी, उसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन हरारे में होगा. पांच बार की विजेता भारत (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. भारत 15 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में अमेरिका से शुरुआत करेगा, 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम
कप्तान: वैभव सूर्यवंशी
उपकप्तान: एरोन जॉर्ज
अन्य खिलाड़ी: वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार
ICC पुरुष U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
कप्तान: आयुष म्हात्रे
उपकप्तान: विहान मल्होत्रा
अन्य खिलाड़ी: वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन
भारतीय अंडर-19 टीम अगले साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे में अपनी रणनीति और अनुभव को सुधारने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम की कमान और कप्तानी बदलाव के बावजूद युवा खिलाड़ी टीम की ताकत और संतुलन बनाए रखने पर ध्यान देंगे.
इसे भी पढ़ें-विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया तय, शुभमन गिल बाहर, अक्षर बने उपकप्तान

