Bihar Crime : बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में किराना दुकानदार पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पंडारक थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
छोटी रकम को लेकर हुआ था विवाद
एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना 24 दिसंबर की शाम लेमुआबाद गांव की है. आरोपित किराना दुकान से सामान लेकर निकले और जब दुकानदार ने ₹300 का भुगतान मांगा, तो उन्होंने विवाद शुरू कर दिया. बात बढ़ने पर अपराधियों ने हथियार निकाल लिया और फायरिंग कर दी.
गोली लगने से दुकानदार हुआ घायल
फायरिंग के दौरान गोली दुकानदार के हाथ में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद फरार थे आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद से क्षेत्र के दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ था और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
लगातार छापेमारी के बीच शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी किसी नई वारदात की योजना बनाकर एक स्थान पर जुटे हुए हैं. सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर मुख्य आरोपी फाइटर समेत तीनों अपराधियों को दबोच लिया.
हथियार और कारतूस जब्त
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है.
आपराधिक नेटवर्क की भी जांच
एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध किसी बड़े आपराधिक गिरोह से है या नहीं. इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
व्यापारियों में लौटा भरोसा
अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी. फिलहाल इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें-जमुई में पूर्व नक्सली कमांडर की हत्या, बाराटांड के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना

