12.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

INDW vs SLW : मंधाना-शेफाली की तूफानी शुरुआत से भारत ने रचा टी20 इतिहास, देखें पूरे रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की. मंधाना और शेफाली की ओपनिंग जोड़ी ने मैच की दिशा तय कर दी. ऋचा घोष की तेज पारी से भारत ने टी20 का सर्वोच्च स्कोर बनाया.

INDW vs SLW: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बल्लेबाजी का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी. बाद में ऋचा घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने स्कोर को ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा दिया.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक तेवर दिखाए. पारी की शुरुआत में ही स्मृति मंधाना ने पहली गेंद पर बाउंड्री लगाकर इरादे साफ कर दिए. शुरुआती ओवरों में रन गति लगातार बढ़ती गई और तीसरे ओवर के बाद भारत ने 26 रन बोर्ड पर टांग दिए. काव्या कविंदी और कविशा दिलहारी के खिलाफ दोनों ओपनरों ने खुले हाथों से रन बटोरे. पावरप्ले समाप्त होने तक भारतीय टीम बिना विकेट गंवाए 61 रन तक पहुंच चुकी थी.

मंधाना का ऐतिहासिक माइलस्टोन

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 से अधिक रनों की 24वीं साझेदारी पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया. इसी दौरान सातवें ओवर में मंधाना ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए. इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली वह विश्व की चौथी और भारत की दूसरी बल्लेबाज बनीं.

पहले 10 ओवरों में भारतीय स्कोर 85 रन तक पहुंच चुका था और दोनों बल्लेबाज पूरी तरह नियंत्रण में दिख रही थीं. 11वें ओवर में शेफाली वर्मा ने केवल 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस सीरीज में उनका लगातार तीसरा पचासा रहा.

बल्लेबाजों का कहर, रिकॉर्ड स्कोर तैयार

भारतीय टीम ने 11 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद 12वें ओवर में स्मृति मंधाना ने 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 32वां अर्धशतक रहा, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है.

श्रीलंका को पहली सफलता 16वें ओवर में मिली, जब निमाशा मदुशानी ने शेफाली वर्मा को पवेलियन भेजकर 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी समाप्त की. शेफाली ने 46 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके बाद अगले ही ओवर में मालशा शेहानी ने स्मृति मंधाना को आउट किया. मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे.

अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 10 गेंदों में नाबाद 16 रन जोड़कर स्कोर को और मजबूत किया. भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 221/2 रन बनाते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया और श्रीलंका के सामने 222 रनों की चुनौती रखी.

महिला T20I में IND-W के लिए 200+ टोटल

स्कोरविरोधी टीमस्थान/स्टेडियमवर्ष
221/2SL-Wतिरुवनंतपुरम2025*
217/4WI-WDY पाटिल2024
210/5ENG-Wट्रेंट ब्रिज2025
201/5UAE-Wदांबुला2024

एक T20I पारी में IND-W के लिए सबसे ज्यादा छक्के

छक्केविरोधी टीमस्थान/स्टेडियमवर्ष
9AUS-WDY पाटिल2022
8NZ-Wप्रोविडेंस2018 WC
8SL-Wतिरुवनंतपुरम2025*

भारतीय पारी में पेस बनाम स्पिन

गेंदबाजी प्रकारओवरविकेट/रनइकॉनमी रेट
पेस60/6811.33
स्पिन142/14910.64

T20I में IND-W बनाम SL-W के लिए सबसे ज्यादा स्कोर

रनबल्लेबाजस्थानवर्ष
80स्मृति मंधानातिरुवनंतपुरम2025 (चौथा T20I)*
79*शेफाली वर्मातिरुवनंतपुरम2025 (तीसरा T20I)
79*शेफाली वर्मातिरुवनंतपुरम2025 (चौथा T20I)*
76जेमिमा रोड्रिग्ससिलहट2022 एशिया कप
69*जेमिमा रोड्रिग्सविशाखापत्तनम2025 (पहला T20I)
69*शेफाली वर्माविशाखापत्तनम2025 (दूसरा T20I)

T20I में IND-W के लिए सबसे ज्यादा छक्के

रनबल्लेबाज
80स्मृति मंधाना*
78हरमनप्रीत कौर
69शेफाली वर्मा
39ऋचा घोष
22जेमिमा रोड्रिग्स

महिला T20I में सबसे ज्यादा 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप

पार्टनरशिप (O/W)बल्लेबाजविरोधी टीम
6ईशा ओझा, तीर्थ सतीशUAE-W
4एलिसा हीली, बेथ मूनीAUS-W
4स्मृति मंधाना, शेफाली वर्माIND-W*

इसे भी पढ़ें-भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान; दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यवंशी को मिली कमान

इसे भी पढ़ें-विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया तय, शुभमन गिल बाहर, अक्षर बने उपकप्‍तान

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
14 ° C
14 °
14 °
77 %
2.1kmh
0 %
Wed
14 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here