12.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

1 जनवरी से ऐसे बड़े बदलाव होंगे कि लोग चौंक जाएंगे, नियमों का पड़ेगा सीधा असर

Rules Change 2026 : 1 जनवरी 2026 से देशभर में कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर सैलरी, पेंशन, टैक्स, बैंकिंग और यात्रा से जुड़ी सुविधाओं पर पड़ेगा. समय रहते जानकारी नहीं होने पर नए साल की शुरुआत में परेशानी बढ़ सकती है.

Rules Change 2026 : साल 2025 की समाप्ति के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए नया चरण शुरू हो सकता है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को पूरा हो रहा है. परंपरा के मुताबिक इसके अगले दिन से नए वेतन आयोग की अवधि मानी जाती है. ऐसे में 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर आगे चलकर इसकी अधिसूचना जारी होती है, तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को एरियर समेत बढ़ी हुई आय का लाभ मिल सकता है.

पैन–आधार लिंक नहीं तो पैन होगा निष्क्रिय

नए साल में टैक्सपेयर्स के लिए सख्ती बढ़ने वाली है. 31 दिसंबर 2025 तक जिन लोगों ने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया, उनका पैन 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव माना जा सकता है. निष्क्रिय पैन के चलते न तो आयकर रिटर्न फाइल किया जा सकेगा और न ही टैक्स रिफंड मिलेगा. बैंकिंग लेनदेन, निवेश और कई वित्तीय सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी की व्यवस्था में अहम बदलाव लागू होंगे. रेलवे बोर्ड के फैसले के तहत एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के पहले दिन आधार-वेरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. 5 जनवरी 2026 से सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक और 12 जनवरी 2026 से सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे. इससे बॉट और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सुविधाएं बदलेंगी

10 जनवरी 2026 से एसबीआई कार्ड के डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सिस्टम में बदलाव किया जाएगा. लाउंज एक्सेस को अब कार्ड कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग सेट में बांटा जाएगा. इसका मतलब है कि सुविधा का लाभ कार्ड के प्रकार पर निर्भर करेगा.

एचडीएफसी डेबिट कार्ड पर नया सिस्टम लागू

एचडीएफसी बैंक ने भी 10 जनवरी 2026 से डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नियम बदलने का ऐलान किया है. अब खर्च आधारित वाउचर सिस्टम लागू किया जाएगा, जिससे पात्रता और उपयोग की प्रक्रिया बदलेगी.

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर भी असर

जनवरी और फरवरी 2026 के दौरान आईसीआईसीआई बैंक कई क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने जा रहा है. इनमें रिवॉर्ड पॉइंट्स, मूवी ऑफर्स, ऐड-ऑन कार्ड शुल्क, करेंसी कन्वर्जन चार्ज और ट्रांजैक्शन फीस शामिल हैं. इन बदलावों से कार्ड यूजर्स के फायदे और खर्च दोनों प्रभावित होंगे.

समय रहते तैयारी जरूरी

नए साल की शुरुआत के साथ लागू होने वाले ये नियम सैलरी, टैक्स, बैंकिंग और यात्रा से जुड़े फैसलों पर सीधा असर डालेंगे. ऐसे में जरूरी दस्तावेज अपडेट करना और बैंक-कार्ड नियमों की जानकारी रखना भविष्य की परेशानी से बचा सकता है.

इसे भी पढ़ें-अमित शाह का बंगाल मिशन शुरू, 2026 चुनाव की तैयारियों के लिए कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री

इसे भी पढ़ें-यात्री दबाव को देख बढ़ाई जाएगी हावड़ा स्टेशन की टर्मिनल क्षमता, 2030 तक दोगुना होगा संचालन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Wed
10 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here