UGC NET December 2025 Exam Update : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा देशभर में कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में कराई जाएगी. यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित हो रही है, जिसकी शुरुआत 31 दिसंबर 2025 से होगी और यह 7 जनवरी 2026 तक चलेगी.
किन तारीखों को होगी यूजीसी नेट परीक्षा?
यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा अलग-अलग दिनों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा 31 दिसंबर 2025 को शुरू होगी, जबकि इसके बाद 2, 3, 5, 6 और 7 जनवरी 2026 को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले केवल 31 दिसंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अब 2 जनवरी 2026 की परीक्षा के लिए भी प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. एनटीए की ओर से शेष परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी तय तिथि से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे.
एजुकेशन की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब आवेदन संख्या और जन्मतिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा. बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-नाबार्ड ने निकाली वेकेंसी; 44 पद, ₹70,000 सैलरी – ऐसे करें Apply
इसे भी पढ़ें-DRDO में टेक्निकल कैडर की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन जारी; जानें कितनी होगी सैलरी?
इसे भी पढ़ें-बिहार में 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, 5401 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित

