Aaj Ka Rashifal 8 December : आज सोमवार, 8 दिसंबर का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतियाँ लेकर आया है. ग्रहों की चाल आपके करियर, धन और रिश्तों पर असर डाल सकती है. अपनाएँ ये सरल उपाय और बनाएं दिन को शुभ.
मेष –
काम में मिलेगा फायदा
आज कार्यक्षेत्र में लाभ के नए अवसर दिखाई देंगे. पुराने मित्र से लाभदायक बातचीत संभव है.
उपाय: घर से निकलने से पहले गुड़ खाकर पानी पिएं.
वृषभ –
आर्थिक मामलों में सतर्कता
पैसों के मामलों में आज सतर्क रहें. परिवार में किसी विषय पर मतभेद हो सकता है.
उपाय: देवी लक्ष्मी को चावल अर्पित करें.
मिथुन –
रचनात्मक प्रयास सफल
रचनात्मक कार्यों में सफलता मिल सकती है. पढ़ाई कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा है.
उपाय: हरे कपड़े में मूंग दान करें.
कर्क –
जिम्मेदारी संभालें
आज भावनाओं में बहने से बचें. ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
उपाय: सफेद फूल भगवान शिव को अर्पित करें.
सिंह –
नेतृत्व क्षमता प्रकट होगी
नई योजनाओं की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है.
उपाय: सूर्य को जल अर्पित करें.
कन्या –
मेहनत का फल मिलेगा
काम का दबाव बढ़ सकता है, पर मेहनत रंग लाएगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
उपाय: तुलसी के पौधे को पानी दें.
तुला –
रिश्तों में मिठास
आज पारिवारिक और प्रेम संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
उपाय: घर में कपूर जलाएं.
वृश्चिक –
अचानक लाभ
अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं.
उपाय: लाल फल का सेवन करें.
धनु –
यात्रा के योग
आज यात्रा के अवसर बन सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा.
उपाय: मंदिर में पीली मिठाई चढ़ाएं.
मकर –
धैर्य बनाए रखें
आज कोई बड़ा निर्णय न लें. परिस्थिति अनुकूल नहीं है.
उपाय: काली उड़द दान करें.
कुंभ –
प्रेम और करियर में लाभ
प्रेम संबंध मजबूत होंगे. करियर में नई दिशा मिल सकती है.
उपाय: जल में नींबू निचोड़कर स्नान करें.
मीन –
रुके हुए काम पूरे होंगे
दिन सकारात्मक रहेगा. पूर्व में रुके काम पूरे होंगे.
उपाय: भगवान विष्णु को केले अर्पित करें.
इसे भी पढ़ें-बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट है तो आपकी मौज, बदलने जा रहे हैं कई नियम

