20 C
Delhi
Saturday, January 10, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

ACB Action : नए साल के पहले दिन रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन; 25,000 घूस लेते UDC गिरफ्तार

ACB Action : नए साल की शुरुआत के साथ ही एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. सवाई माधोपुर में सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.मामला सब्सिडी जारी करने के बदले अवैध मांग से जुड़ा हुआ है.

ACB Action in Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में नए साल 2026 की शुरुआत भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े संदेश के साथ हुई. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जिला मुख्यालय पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई, जिससे सरकारी तंत्र में पारदर्शिता को लेकर सख्त रुख साफ नजर आया.

सब्सिडी रोककर मांगे गए थे पैसे

मामला जिला उद्योग केंद्र से जुड़ा हुआ है, जहां पदस्थापित यूडीसी सूर्य प्रकाश नामा पर गंभीर आरोप लगे थे. जानकारी के अनुसार, अंबेडकर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी की फाइल आगे बढ़ाने के लिए आरोपी कर्मचारी ने 25 हजार रुपये की अवैध मांग की थी. सब्सिडी की राशि खाते में डलवाने के बदले रिश्वत मांगे जाने से परेशान लाभार्थी ने एसीबी से संपर्क किया.

इसे भी पढ़ें-नये साल की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में गलन वाली ठंड; हल्की बारिश का भी अनुमान, 2 दिनों का जानें हाल

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहले गुप्त सत्यापन कराया. जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि कर्मचारी द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप की योजना बनाई गई.

रिश्वत लेते ही दबोचा गया आरोपी

1 जनवरी को तय रणनीति के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोपी को उसके कार्यालय में रिश्वत की रकम सौंपी. जैसे ही पैसे का लेन-देन हुआ, पहले से तैनात एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर यूडीसी को नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से 25 हजार रुपये बरामद किए गए.

अन्य मामलों की भी होगी जांच

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में मौजूद फाइलों और दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों को आशंका है कि यह मामला किसी बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क से भी जुड़ा हो सकता है. अब टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने पहले भी इस तरह की अवैध वसूली की है या नहीं.

एसीबी अधिकारियों के अनुसार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी और आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-ठंड और सताएगी, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी जारी, तेज हवाओं और हल्की बारिश से ठिठुरन

इसे भी पढ़ें-जहरीली धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, हवा हुई सांस लेने लायक नहीं; AQI 400 के पार

इसे भी पढ़ें-यूपी में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 31 शहरों में ऑरेंज अलर्ट

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
21.6 ° C
21.6 °
21.6 °
27 %
4.3kmh
52 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
23 °
Tue
23 °
Wed
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें