Alia Bhatt-Ranbir Kapoor : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने नए घर में कदम रखकर जिंदगी का बड़ा माइलस्टोन पूरा किया है. पिछले महीने कपल अपनी बेटी राहा के तीसरे जन्मदिन के आसपास मुंबई के पाली हिल स्थित नए छह मंजिला बंगले में शिफ्ट हुआ. इसी घर में उनके साथ रणबीर की मां नीतू कपूर भी रहने लगी हैं.
नवंबर महीना कपल के लिए बेहद खास रहा और अब आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उस पूरे महीने की यादों की झलकियां फैन्स के साथ साझा की हैं — गृह प्रवेश पूजा से लेकर राहा की बर्थडे सेलिब्रेशन तक.
पूजा के साथ गृह प्रवेश
आलिया द्वारा साझा किए गए फोटो एलबम में उनकी गृह प्रवेश पूजा की रस्में स्पष्ट दिखाई देती हैं. तस्वीरों में आलिया पिंक-गोल्डन साड़ी में और रणबीर सफेद कुर्ता पायजामा में घर की दहलीज पार करते दिखाई देते हैं. पूजा की थाली हाथ में लिए दोनों नए घर में कदम रखते नजर आते हैं.
एक फोटो ने प्रशंसकों को भावुक कर दिया, जिसमें नीतू कपूर अपनी बहू आलिया को गले लगाती हुई दिखती हैं और पीछे ऋषि कपूर की तस्वीर रखी हुई है. सोशल मीडिया पर इस पल को खूब सराहा गया.
राहा के तीसरे जन्मदिन की झलकियां
पोस्ट में आगे रणबीर को पूजा के दौरान पिता ऋषि कपूर की तस्वीर के सामने झुककर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. एक प्यारी तस्वीर में रणबीर और राहा पूजा की रस्मों में शामिल होते दिखते हैं. गृह प्रवेश की तस्वीरों के बाद आलिया ने राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की, जिसमें मां–बेटी गुलाबी मैचिंग आउटफिट में नजर आईं.
पार्टी में आलिया की गर्ल गैंग भी शामिल थी, जिसमें अनुष्का रंजन और शाहीन भट्ट नजर आईं. एक फोटो में आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ पोज देती दिखती हैं जबकि महेश भट्ट कैमरे के पीछे नजर आते हैं.
250 करोड़ रुपये की कीमत वाला आलीशान बंगला
रणबीर और आलिया का नया घर उसी लोकेशन पर बना है जहां कभी ‘कृष्णा राज’ बंगला था. नई इमारत को छह मंजिला आधुनिक डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है, जिससे यह मुंबई के सबसे महंगे सेलेब्रिटी रेसिडेंसेज़ में शामिल हो गया है. कीमत के मामले में यह शाहरुख खान के ‘मन्नत’ और अमिताभ बच्चन के ‘जलसा’ से भी अधिक बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र के जाने से टूटे सलमान, प्रार्थना सभा में नहीं छिपा पाए दर्द — कहा सब कुछ खाली सा लग रहा है

