21.8 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Anant Singh: चुनाव से पहले अनंत सिंह गिरफ्तार, बोले– अब मोकामा की जनता ही लड़ेगी चुनाव

Anant Singh: बिहार चुनाव से पहले मोकामा से उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दुलारचंद हत्याकांड में उन्हें शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उनका सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने जनता से चुनाव लड़ने की अपील की.

Anant Singh: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोकामा से अनंत सिंह को पुलिस ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने मोकामा की जनता पर भरोसा जताते हुए लिखा है— “सत्यमेव जयते, अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी.” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनंत सिंह को दुलारचंद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इस केस में उनके साथ दो और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

गिरफ्तारी के बाद वायरल हुआ पोस्ट

अनंत सिंह के फेसबुक अकाउंट से शनिवार रात एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें उनकी गिरफ्तारी के दृश्य दिख रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “सत्यमेव जयते. मुझे मोकामा की जनता पर पूरा विश्वास है.” माना जा रहा है कि यह संदेश उन्होंने गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड करवाया था. कुछ ही मिनटों में यह वीडियो फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर फैल गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने दी जानकारी

इसे भी पढ़ें-28 आपराधिक मामलों में घिरे बाहुबली अनंत सिंह, दुलारचंद हत्या से लेकर धमकी और किडनैपिंग तक गंभीर आरोप

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रेस वार्ता में उनके साथ पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एमएस भी मौजूद थे.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों की पहचान मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ़ ‘दिमागी’ के रूप में हुई है. दुलारचंद के पोते ने पहले अनंत सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी, जबकि पियूष प्रियदर्शी ने छह लोगों के खिलाफ अलग प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच के बाद पुलिस ने अपने स्तर से भी एक केस दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा में गोलीबारी और पत्थरबाजी, इलाके में तनाव

मोकामा में फटी सियासी बारूद की बोरी —अनंत सिंह पर FIR दर्ज, चुनावी रण में चढ़ा सियासी पारा

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
21 ° C
21 °
21 °
60 %
2.1kmh
0 %
Wed
21 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here