Anant Singh : मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच अब बिहार पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (CID) के सुपुर्द कर दी गई है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केस को औपचारिक रूप से CID ने अपने हाथों में ले लिया है. इसी मामले में पुलिस ने शनिवार देर रात मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था.
घटनास्थल पर पहुंचे CID अधिकारी
इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले अनंत सिंह गिरफ्तार, बोले– अब मोकामा की जनता ही लड़ेगी चुनाव
Anant Singh : दुलारचंद केस में CID की एंट्री, अनंत सिंह की आज होगी अदालत में पेशी.#AnantSingh #Mokama #CID #BiharElection2025 #PatnaPolice #BreakingNews pic.twitter.com/gM41zlAI27
— HelloCities24 (@Hc24News) November 2, 2025
मोकामा में हुई वारदात के बाद शनिवार को CID के डीआईजी जयंत कांत खुद घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की बारीकियों की समीक्षा की. टीम ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर इलाके का निरीक्षण किया और कई संभावित सबूत जुटाए. बताया गया कि टीम ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों के नमूने एकत्र किए हैं, जिनकी वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है.
जांच में मिले अहम सुराग
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच के दौरान CID को कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं. जांचकर्ताओं ने घटनास्थल के आसपास से रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होने वाले पत्थर बरामद किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ये पत्थर मोकामा टाल क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से नहीं मिलते, जिससे साजिश की संभावना पर संदेह गहराया है. सभी सबूतों को लैब भेजा गया है ताकि वैज्ञानिक रूप से जांच की जा सके.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई, बल्कि वाहन से कुचलने के कारण हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गोली उनके पैर में लगी थी, जो घातक नहीं थी. असली कारण फेफड़ों के फटने से हुई मौत बताई गई है, जो सीने पर किसी भारी वाहन के चढ़ने से हुई. बाढ़ में तीन डॉक्टरों के पैनल ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक पोस्टमॉर्टम किया था.
देर रात हुई अनंत सिंह की गिरफ्तारी
बिहार पुलिस की टीम ने शनिवार रात बाढ़ के कारगिल मार्केट इलाके से अनंत सिंह को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि वे आत्मसमर्पण की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी. गिरफ्तारी की पुष्टि पटना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
आज कोर्ट में पेश होंगे अनंत सिंह
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार को अनंत सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस उनकी कस्टडी की मांग कर सकती है ताकि पूछताछ आगे बढ़ाई जा सके. यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नया राजनीतिक मोड़ ले चुका है, क्योंकि अनंत सिंह इस बार मोकामा सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.
इसे भी पढ़ें-
दुलारचंद यादव की अंतिम यात्रा में गोलीबारी और पत्थरबाजी, इलाके में तनाव
मोकामा में फटी सियासी बारूद की बोरी —अनंत सिंह पर FIR दर्ज, चुनावी रण में चढ़ा सियासी पारा

