Assam Earthquake Video : असम के मध्य हिस्से में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए. भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. हालांकि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है. भूकंप इतना तेज था कि कई इलाकों में लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए.
#WATCH Footage from Assam showing the earthquake that struck early this morning at approximately 4:17 a.m. IST.
— Naga Hills (@Hillsnaga) January 5, 2026
Video shared by #mahiiinnx#Earthquake #Assam #India #NorthEastIndia pic.twitter.com/MH6i8FxUzc
मोरीगांव में था भूकंप का केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी जानकारी के अनुसार भूकंप सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर दर्ज किया गया. इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी किनारे स्थित मोरीगांव जिला रहा. भूकंप की गहराई जमीन के भीतर करीब 50 किलोमीटर बताई गई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भूकंप के वीडियो
🇮🇳⚡ 5.6 magnitude earthquake struck near Morigaon, Assam, at 4:17 AM on Monday Morning.
— Osint World (@OsiOsint1) January 5, 2026
⚠️ Locals said they experienced such strong tremors for the first time in the North East, with tremors felt across NE India and neighboring countries. pic.twitter.com/gqK1Riy2Z7
भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में घरों के भीतर रखे सामान के हिलने और बिजली के बल्बों के अचानक जलने-बुझने के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिससे भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
असम के कई जिलों में महसूस हुए झटके
भूकंप का असर असम के बड़े हिस्से में देखा गया. कामरूप महानगर, नगांव, पूर्वी व पश्चिमी कार्बी आंगलोंग, होजाई, दीमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण शालमारा-मानकाचर और ग्वालपाड़ा जिलों में लोगों ने झटके महसूस किए.
इसके अलावा ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट के दर्रांग, तामुलपुर, सोनितपुर, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और लखीमपुर जिलों में भी धरती हिलती महसूस की गई.
अन्य राज्यों और पड़ोसी देशों में भी असर
भूकंप का असर असम तक सीमित नहीं रहा. अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा पूरे मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी झटके महसूस किए गए. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी लोगों ने कंपन महसूस होने की बात कही है. इसके साथ ही भूटान, बांग्लादेश और चीन के कुछ क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए.
भूकंप के बाद घरों से बाहर निकले लोग
अचानक आए भूकंप से लोग घबरा गए और कई स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों में इकट्ठा होते नजर आए. प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है पूर्वोत्तर भारत
विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वोत्तर भारत भूकंपीय जोन में आता है, जहां भूकंप की घटनाएं अपेक्षाकृत अधिक होती हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.
इसे भी पढ़ें-जापान में फिर भूकंप, पूर्वी तट के पास 6 तीव्रता की हलचल, तेज झटकों से सहमे लोग

