Aurangabad News : दाउदनगर से औरंगाबाद आ रही एडीएम की सरकारी गाड़ी में एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वाहन में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
भरथौली पुल के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथौली पुल के समीप हुई. बताया गया कि एडीएम की गाड़ी दाउदनगर की ओर से औरंगाबाद आ रही थी, जबकि हाइवा विपरीत दिशा यानी दाउदनगर की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाइवा चालक ने अचानक टक्कर मार दी, जिससे एडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें-सुबह टहलने निकले अधेड़ को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान वाराणसी में मौत
चालक की सूझबूझ से टली अनहोनी
टक्कर लगते ही एडीएम की गाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को नियंत्रित किया और सड़क किनारे नीचे उतार दिया. इससे किसी बड़ी घटना से बचाव हो सका. हालांकि वाहन के साइड हिस्से में नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
हाइवा चालक फरार, कुछ देर तक लगा जाम
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के कारण करीब 15 मिनट तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना और जम्होर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए जांच-पड़ताल शुरू की.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि हाइवा चालक की पहचान और वाहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-दानापुर में हाईवा से टकराई इनोवा क्रिस्टा, युवक की मौत
इसे भी पढ़ें-18 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप उपलब्ध
इसे भी पढ़ें-बीपीएससी ने लिपिक पदों के टाइपिंग और कंप्यूटर परीक्षा की तिथियां घोषित की

