Bareilly News: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में चल रही एक प्रशासनिक बैठक के दौरान फरीदपुर विधानसभा और रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे डॉ. श्याम बिहारी लाल की तबीयत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई. उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता मिली और गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनका निधन हो गया. इस आकस्मिक घटना ने परिवार, समर्थक और क्षेत्रवासियों में गहरा शोक फैल गया है.
बैठक के दौरान बिगड़ी तबीयत
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे. चर्चा के बीच डॉ. लाल को अचानक असहजता महसूस हुई और वे वहीं गिर पड़े. उपस्थित अधिकारियों ने तुरंत मदद की और उन्हें पास के मेडीसिटी अस्पताल में भर्ती कराया.
हॉस्पिटल में डॉ. लाल को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया. चिकित्सकों ने सीपीआर और जीवनरक्षक उपाय अपनाए, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. यह घटना स्थानीय प्रशासन और राजनीतिक जगत के लिए भी अचानक और दुखद थी.
जन्मदिन के अगले दिन हुई अनहोनी
डॉ. श्याम बिहारी लाल का जन्म 1 जनवरी 1966 को शाहजहांपुर में हुआ था. उन्होंने गुरुवार को ही अपना जन्मदिन मनाया था. समर्थक और परिवारजन इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे थे. किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि जन्मदिन के अगले ही दिन उनका निधन हो जाएगा.
परिवार, करीबी सहयोगियों और समर्थकों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उनका जाना न केवल राजनीतिक क्षेत्र के लिए बल्कि शिक्षा जगत के लिए भी बड़ी क्षति है.
शिक्षा और राजनीतिक जीवन
डॉ. लाल शिक्षा और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में सक्रिय रहे. उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया और कई छात्रों को मार्गदर्शन दिया. 2017 में पहली बार फरीदपुर (आरक्षित) विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने और 2022 में जनता ने उन्हें दोबारा चुना.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति की प्रार्थना की.
स्थानीय लोग और समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके योगदान और नेतृत्व को याद कर पूरे फरीदपुर और बरेली क्षेत्र में शोक का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-जयपुर के चोमू में बुलडोजर एक्शन, इमाम चौक के अवैध निर्माण जमींदोज
इसे भी पढ़ें-इंडिया की पहली बुलेट ट्रेन; पटरी पर कब दौड़ेगी? यहां जानें फाइनल डेट

