Bhagalpur : भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सन्हौला प्रखंड के तेलौंधा पंचायत स्थित भकरी गांव में जेडीयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के प्रचार वाहन पर हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि एक अन्य राजनीतिक दल के समर्थकों ने अचानक लाठी-डंडों से लैस होकर वाहन को घेर लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
वाहन चालक विजय पासवान और उनके साथी इलू कुमार ने बताया कि वे जेडीयू का प्रचार वाहन लेकर गुजर रहे थे, तभी सामने से एक पार्टी समर्थकों का जुलूस आया. वाहन साइड में खड़ा करने के बावजूद भीड़ ने हमला कर दिया. दोनों को गाड़ी से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा गया. किसी तरह जान बचाकर वे वहां से भाग निकले.
स्थानीय जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस हमले में एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया.
सनोखर थाना अध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत के आधार पर चार नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें-लोकगीतों से गूंजा गोपालपुर, आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को किया जागरूक

