Bhagalpur News : भागलपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में एक आरोपी को शराब के साथ पकड़ा गया है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है. इसके अलावा आठ लीटर देशी शराब भी जब्त की गई है.
वहीं, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान के तहत कुल 745 वाहनों की जांच की गई. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने 61 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले हैं.
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस सिटी में 18 और 21 को Police Sub-Inspector की परीक्षा, अंतिम 30 मिनट में टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं
- Advertisement -

