Bhagalpur News : भागलपुर जिले में किसानों के ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन को लेकर चल रहे अभियान का जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने मौके पर उपलब्ध संसाधनों, कर्मियों की तैनाती और कार्य की गति की जानकारी ली.
अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर के सभी प्रखंडों और पंचायतों में यह कार्य निरंतर जारी है, जहां किसान सलाहकारों, राजस्व कर्मियों और कृषि समन्वयकों की मदद से किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है. प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र किसान पंजीकरण से वंचित न रह जाए.
जानकारी दी गई कि ई-केवाईसी के माध्यम से आधार आधारित पहचान सत्यापन किया जा रहा है, जबकि फार्मर रजिस्ट्रेशन में आधार और भूमि अभिलेखों को जोड़कर किसानों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. यह प्रक्रिया पीएम-किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न कृषि योजनाओं के लाभ समय पर उपलब्ध कराने में सहायक होगी.
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने आधार और मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी सीएससी या पंचायत स्तर पर संचालित शिविरों में पहुंचकर ई-केवाईसी और एफआर कार्य जल्द पूरा करा लें.
इसे भी पढ़ें-एसएफसी के लिए CMR आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू, बागवाड़ी में हुआ उद्घाटन

