Bhagalpur News : भागलपुर, 08 जनवरी 2026: जिले में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने परेड, झांकियां और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्य समारोह की परेड की तैयारी 20 जनवरी से सैंडिस कंपाउंड में शुरू की जाएगी. अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा. इस निरीक्षण में जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक भाग लेंगे. बैठक में डीसी, अपर समाहर्ता राजस्व और सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्य समारोह में आकाशवाणी भागलपुर के उद्घोषक द्वारा कमेंट्री की जाएगी. इसके लिए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है. समारोह और अन्य स्थल पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा इंटर बालिका उच्च विद्यालय और अन्य विद्यालयों के छात्रों द्वारा दी जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी इस पहल की समीक्षा करेंगे.
परेड में बैंड और विभागों का होगा प्रदर्शन
परेड में सीटीएस बैंड नाथनगर द्वारा बैंड प्रस्तुति दी जाएगी. बीएमपी, डीएपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और फायर ब्रिगेड द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा.
झांकियों में शामिल ये विभाग
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इसमें आईसीडीएस, जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, उत्पाद एवं मध्य निषेध, परिवहन, ग्रामीण विकास और पुलिस विभाग सम्मिलित होंगे.
पुरस्कार और खेल का होगा आयोजन
अच्छा प्रदर्शन करने वाले दलों के नायक को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा नागरिक एकादश और जिला प्रशासन एकादश के बीच सैंडिश मैदान में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर–हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन 9 जनवरी से तीन दिन के लिए रद्द, कारण जानें

