Bhagalpur News : भागलपुर जिले में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) की आपूर्ति को लेकर शुक्रवार को बागवाड़ी स्थित बाजार समिति परिसर से एसएफसी को चावल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर फीता काटा और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.
आपूर्ति शुरू होने से पहले चावल की तौल कराई गई, जिसमें जिलाधिकारी स्वयं मौजूद रहे. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.
सीएमआर आपूर्ति कार्य निर्धारित नियमों और गुणवत्ता मानकों के तहत कराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों तक समय पर चावल पहुंचाने में सहूलियत होगी.
इसे भी पढ़ें-औरंगाबाद में ADM की गाड़ी से हाइवा की टक्कर, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

