Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित पब्लिक टॉयलेट, यूरिनल और कम्युनिटी टॉयलेट के संचालन एवं रखरखाव को लेकर निगम प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए प्रक्रिया तेज कर दी है. इन सार्वजनिक सुविधाओं को अब कांट्रैक्ट के आधार पर संचालित करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए संबंधित निविदा जारी कर दी गई है, जिसे 16 जनवरी को खोला जाएगा.
निविदा प्रक्रिया के माध्यम से चयनित एजेंसी को तीन वर्षों के लिए कुल 14 पब्लिक टॉयलेट, यूरिनल और कम्युनिटी टॉयलेट के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. निगम प्रशासन का उद्देश्य है कि इन सार्वजनिक शौचालयों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके और शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाया जा सके.
तीन साल के लिए होगा संचालन और रखरखाव
नगर निगम की ओर से जारी निविदा के अनुसार चयनित कांट्रैक्टर को निर्धारित मानकों के तहत शौचालयों की साफ-सफाई, रखरखाव और उपयोगकर्ताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी. निगम का मानना है कि पेशेवर एजेंसी के माध्यम से संचालन होने से सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति में सुधार आएगा और आम लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर को मिला नया नगर आयुक्त, किसलय कुशवाहा को सौंपी गई जिम्मेदारी
शहर के प्रमुख स्थानों पर हैं पब्लिक टॉयलेट
भागलपुर शहर में पब्लिक टॉयलेट बूढ़ानाथ मंदिर के समीप, दल्लू बाबू धर्मशाला के पास, कोतवाली चौक, बस स्टैंड, कंपनी बाग (विश्वविद्यालय के पास), जिला स्कूल के सामने और बरारी सीढ़ी घाट पर स्थित हैं. इन स्थानों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं, जिससे इन शौचालयों की उपयोगिता काफी अधिक है.
यूरिनल और कम्युनिटी टॉयलेट भी शामिल
इसके अलावा शहर में यूरिनल आकाशवाणी चौक, महात्मा गांधी पथ पर बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास, मनाली चौक, होली फैमिली के सामने और सैंडिस कंपाउंड में स्थित हैं. नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कम्युनिटी टॉयलेट भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उपयोग स्थानीय लोग नियमित रूप से करते हैं.
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि निविदा खुलने के बाद चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी, ताकि निर्धारित समय पर कांट्रैक्टर की बहाली कर इन सार्वजनिक शौचालयों के संचालन को व्यवस्थित किया जा सके. इससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस हाइवे का बदला नाम, जून तक वाहनों के लिए खोलने की तैयारी
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में e-KYC और फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान की डीएम ने की समीक्षा

