Bhagalpur News : बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना के निर्देश पर भागलपुर जिले में अल्पसंख्यक वर्ग को दिए गए ऋण की वसूली के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर 19 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक कुल छह दिनों के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, भागलपुर परिसर में लगाया जाएगा.
यह शिविर मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, NMDFC टर्म लोन योजना एवं मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत वितरित ऋणों की वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना द्वारा पत्रांक 5403 दिनांक 23.12.2025 के आलोक में शिविर की तिथि निर्धारित की गई है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित ऋणियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर अपने बकाया ऋण की किस्त जमा करना सुनिश्चित करें.
प्रशासन का कहना है कि समय पर ऋण भुगतान करने से भविष्य में मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें-किसानों के ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन में आएगी तेजी; डीएम ने दिए निर्देश
इसे भी पढ़ें-मृत महिला के नाम पर फर्जी शपथ से दाखिल-खारिज, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

