Bhagalpur News : बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनजर भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर आयुक्त शुभम कुमार समेत सातों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक पदाधिकारी तथा सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मतदान केंद्रों की तैयारियों पर फोकस
बैठक में प्रत्येक निर्वाचक पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) की स्थिति का बारी-बारी से फीडबैक लिया गया. इसमें प्रवेश-निकास की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, महिला-पुरुष शौचालय, रैंप और साइन बोर्ड सहित वेबकास्टिंग की सुविधाओं का जायजा लिया गया.
निर्देश और फीडबैक
सभी निर्वाचक पदाधिकारियों को मतदान तिथि पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारियों से उनके विभाग की तैयारियों का विस्तृत फीडबैक लिया गया.
इसे भी पढ़ें-
रचनात्मक कार्यक्रमों से मतदाताओं को किया जागरूक, जीविका दीदियों ने लिया मतदान का संकल्प
लोकगीतों से गूंजा गोपालपुर, आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को किया जागरूक
भागलपुर के सन्हौला में जीविका दीदियों की रैली, मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह

