Bhagalpur News : ठंड की दस्तक के साथ ही शहर के गरीबों और निसहाय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जग गई है. नगर निगम ने इस बार ठंड शुरू होते ही कंबल वितरण की तैयारी पूरी कर ली है. टेंडर फाइनल हो चुका है और चयनित एजेंसी मेसर्स स्टैटिक्स सॉल्यूशन, भागलपुर ने गुरुवार की शाम 16,300 कंबलों की खेप निगम कार्यालय पहुंचा दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वशिष्ठ नारायण चौधरी ने बताया कि शाम करीब छह बजे कंबल से लदी गाड़ी आई, जिसे देर रात तक उतारकर सुरक्षित रखवाया गया. निगम जल्द ही पार्षदों को कंबल सौंपेगा, ताकि वार्डवार जरूरतमंदों के बीच वितरण शुरू किया जा सके.
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में मतगणना के दौरान लागू रहेगी निषेधाज्ञा, प्रशासन ने की कड़ी निगरानी की तैयारी
- Advertisement -

