Bhagalpur Rail News : भागलपुर और हंसडीहा के बीच चलने वाली DEMU पैसेंजर ट्रेन (73444/73443) 09, 10 और 11 जनवरी 2026 को रद्द रहेगी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी रोड ओवर ब्रिज निर्माण के लिए लागू ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण दी है.
ट्रैफिक और पावर ब्लॉक का समय
मालदा डिवीजन के भागलपुर–टिकानी सिंगल लाइन सेक्शन में ब्लॉक लागू रहेगा:
- 09 जनवरी को 12:50 बजे से 15:50 बजे तक 3 घंटे
- 10 और 11 जनवरी को 13:15 बजे से 15:45 बजे तक 2½ घंटे
इसे भी पढ़ें-कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई; कहलगांव की 3 पंचायतों के समन्वयक निलंबित
ब्लॉक का कारण
ब्लॉक इस दौरान रोड ओवर ब्रिज के लिए गर्डर लॉन्च करने के कार्य के लिए लगाया जा रहा है. रेलवे ने बताया कि ब्लॉक 22309 UP हावड़ा–जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के गुजरने के बाद लागू होगा.
यात्रियों के लिए सूचना
रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना ब्लॉक के अनुसार समायोजित करें.
इसे भी पढ़ें-किसानों के ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन में आएगी तेजी; डीएम ने दिए निर्देश
इसे भी पढ़ें-भागलपुर में अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण वसूली के लिए 19 जनवरी से लगेगा विशेष शिविर
इसे भी पढ़ें-मृत महिला के नाम पर फर्जी शपथ से दाखिल-खारिज, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

