Bigg Boss 19 Finale: बिग बॉस 19 का सफर आखिरकार आज समाप्त होने जा रहा है, और 7 दिसंबर की रात यह खुल जाएगा कि इस बार शो का ताज किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा. पूरे सीजन में विवाद, दोस्ती, प्यार, रणनीति और कई हैरत भरे मोड़ देखने को मिले, लेकिन अब माहौल पूरी तरह फिनाले और विनर के नाम पर केंद्रित हो चुका है. शो की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर साफ देखी जा सकती है, जहां लाखों पोस्ट और ट्रेंड सिर्फ फिनाले को लेकर दिखाई दे रहे हैं.
गेस्ट एंट्री से दमकेगा मंच, पवन सिंह से सनी लियोनी तक शामिल
ग्रैंड फिनाले को और भव्य बनाने के लिए मेकर्स ने बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के कई बड़े सितारों को आमंत्रित किया है.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए स्टेज पर नज़र आएंगे, और दोनों की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
इसके अलावा पावर पैक्ड स्टार करण कुंद्रा, ग्लैम क्वीन सनी लियोनी और भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले नाइट में परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले हैं. इन हस्तियों की मौजूदगी से फिनाले का ग्लैमर और भी बढ़ने वाला है.
टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच कांटे की टक्कर — नाम कौन सा होगा?
इस बार टॉप 5 फाइनलिस्ट की टीम बेहद दमदार है —
गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और अमाल मलिक.
इन पांचों कंटेस्टेंट ने अपने-अपने गेम, समझदारी और फैन बेस के दम पर फिनाले तक जगह बनाई है.
फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं — कहीं प्रणित मोरे को ट्रॉफी पकड़े दिखाया जा रहा है तो कहीं गौरव खन्ना को विनर घोषित किया गया है. लेकिन असली नाम का ऐलान आज रात सलमान खान ही करेंगे.
गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा समर्थन, लेकिन मुकाबला आसान नहीं
वोटिंग ट्रेंड और चर्चा के हिसाब से गौरव खन्ना को इन दिनों सबसे अधिक समर्थन मिलता दिख रहा है. टीवी की दुनिया से जुड़े सितारों ने भी उन्हें खुलकर सपोर्ट किया है.
उनके शो “अनुपमा” की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और निर्माता राजन शाही ने भी उनके लिए ज़ोरदार वोट अपील की है.
फिर भी, अन्य फाइनलिस्ट तान्या, फरहाना, अमाल और प्रणित भी मजबूत फैन आर्मी के साथ मैदान में हैं, जो हर सेकंड वोटिंग में जुटी है. इसलिए मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा रहने वाला है. इस बार विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी और ट्रॉफी के साथ लोकप्रियता और भविष्य के बड़े अवसर भी मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें-आलिया–रणबीर का गृह प्रवेश, राहा के जन्मदिन ने बनाया पल को और खास
इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र के जाने से टूटे सलमान, प्रार्थना सभा में नहीं छिपा पाए दर्द — कहा सब कुछ खाली सा लग रहा है

