Bihar Crime : रानीतालाब मोहल्ले में गुरुवार देर शाम घरेलू विवाद ने ऐसा हिंसक रूप ले लिया कि एक परिवार पूरी तरह टूट गया. आरोप है कि पति ने पहले पत्नी को जबरन तेजाब पिलाया, फिर उसके शरीर पर तेजाब उड़ेल दिया. इसके बाद उसने खुद भी तेजाब पी लिया. इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज पटना में चल रहा है.
पुलिस के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के रानीतालाब निवासी 55 वर्षीय दुलाल पोद्दार बीते पांच वर्षों से दिल्ली में रह रहा था और 31 दिसंबर को ही घर लौटा था. गुरुवार को किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी पूनम देवी से विवाद हो गया. पूनम देवी रानीतालाब में ही ‘आवासीय विद्या निकेतन’ नामक निजी स्कूल का संचालन करती हैं.
विवाद बढ़ने पर क्या हुआ?
विवाद बढ़ने पर दुलाल ने कथित तौर पर पहले पत्नी को जबरन तेजाब पिलाया और फिर उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया. घटना के बाद उसने खुद भी तेजाब पी लिया. शोर सुनकर बड़ा बेटा मौके पर पहुंचा और गंभीर हालत में मां को अस्पताल लेकर भागा. मायागंज अस्पताल से महिला की स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद घर में ताला लगा रह गया. शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पुलिस छोटे बेटे आयुष के साथ घर पहुंची और ताला खुलवाया. कमरे के अंदर दुलाल पोद्दार का शव बरामद हुआ. इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए. शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा.
दिल्ली से ही लाया गया था तेजाब
छोटे बेटे आयुष ने बताया कि पिता दिल्ली से ही तेजाब लेकर आए थे. 31 दिसंबर को वह खुद उन्हें स्टेशन से लेकर आया था, लेकिन बैग की जांच नहीं की गई. आयुष के अनुसार घटना के समय स्कूल में रह रहे करीब 50 बच्चे कक्षाओं में थे. डर के कारण घटना के बाद सभी बच्चों को लेकर वे ननिहाल चले गए थे.
परिजनों का कहना है कि जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. फिलहाल स्कूल किराये के भवन में संचालित किया जा रहा था, जिसे लेकर भी तनाव बना हुआ था.
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है. आशंका है कि पति ने तेजाब पीकर आत्महत्या की है. पूरे मामले का खुलासा एफएसएल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.
इसे भी पढ़ें–बगहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 20 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रैक्टर चालक फरार
इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला

