11.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar Crime: टोटो रोक सिर पर चाकू से किया वार, मायागंज अस्पताल में जूझ रही जिंदगी

Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया में नगरह के राजा झा पर बाइक सवार अपराधी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. टोटो को ओवरटेक कर रुकवाया और सिर सहित शरीर पर कई वार किए गए. गंभीर हालत में राजा झा को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

Bihar Crime: भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार अपराधी ने टोटो सवार युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. नगरह निवासी राजा झा पर उस वक्त हमला हुआ जब वह बाजार से घर लौट रहे थे. बिंदटोली मोड़ के पास बाइक सवार ने टोटो को ओवरटेक कर रुकवाया और अचानक सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार चाकू से वार कर दिए. राजा झा घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए. स्थिति गंभीर देख उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. इलाके में दहशत का माहौल है और हमलावर अभी तक फरार है.

बिंदटोली मोड़ के पास अचानक हमला, टोटो चालक भी घायल

घटना रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है. नगरह निवासी बलभद्र झा के पुत्र राजा झा टोटो से नवगछिया बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे. टोटो चालक किस्मत राज ने बताया कि बिंदटोली मोड़ के पास गाड़ी अचानक बंद हो गई और लाइट भी नहीं जल रही थी.

उसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार युवक आया, जिसने गाड़ी रुकवाते ही राजा झा पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. चाकू से सिर, पीठ और हाथ पर कई वार किए गए. किस्मत राज ने बीच-बचाव किया तो उसे भी हाथ में चोट लग गई.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में फ्लैट या प्लॉट बेचने से पहले रेरा रजिस्ट्रेशन जरूरी, DM का सख्त निर्देश

बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, मायागंज में जिंदगी से जंग

घटना के बाद घायल राजा झा को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया.

पुलिस जांच में जुटी, हमलावर की पहचान अब तक नहीं

हमले के पीछे कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. नवगछिया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हमलावर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

Also Read- किसने, कैसे और क्यों की हत्या? क्राइम सीन रीक्रिएशन में सामने आई खौफनाक साजिश
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °
Sun
23 °
Mon
21 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें