Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत भागलपुर जिले में मतदान की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें.
भागलपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा.
मतदाताओं को पहचान के लिए अब केवल EPIC कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) की जरूरत नहीं है. अगर किसी कारण EPIC उपलब्ध नहीं है, तो निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्रों में से किसी एक का उपयोग करके भी मतदान किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- नीतीश ने भागलपुर में गिनाईं NDA की उपलब्धियां, बोले—पहले की सरकार फालतू थी
ये हैं 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र, जिनसे मतदान किया जा सकता है:
1️. आधार कार्ड
2️. मनरेगा जॉब कार्ड
3️. बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र
4️. श्रम मंत्रालय या आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5️. ड्राइविंग लाइसेंस
6️. पैन कार्ड
7️. NPR (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
8️. भारतीय पासपोर्ट
9️. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्रीय/राज्य सरकार, PSU या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड
11️. सांसद, विधायक या विधान परिषद सदस्य द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र
12️. सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड
प्रशासन की अपील
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, भागलपुर ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास EPIC कार्ड नहीं है, वे घबराएं नहीं. उनके पास मौजूद इन 12 में से कोई भी वैध पहचान पत्र लेकर मतदान कर सकते हैं.
मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रहे.
मतदान तिथि: 11 नवंबर 2025
स्थान: भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र
इसे भी पढ़ें-कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, 6 नवंबर तक करें आवेदन

