Bihar Mausam Update: बिहार में एक बार फिर ठंड तेज होने वाली है. मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगले दो दिनों में पूरे राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव दिखाई देगा. कई जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा, तापमान में गिरावट और तेज हवा की वजह से ठिठुरन बढ़ सकती है. विभाग ने इसे देखते हुए डबल अलर्ट जारी किया है.
कौन–कौन से जिलों में कोहरे का सबसे ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कोहरे की घनी परत छाने की आशंका है —
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, पटना, गया, सासाराम और कैमूर.
इन इलाकों में सुबह और रात में विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है.
यात्रियों को सतर्क रहने की अपील
कोहरे के चलते सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज होगी और देखने की दूरी (Visibility) भी कम रहेगी.
सड़क पर फॉग के कारण
- फिसलन बढ़ सकती है
- वाहनों की रफ्तार कम रखने की जरूरत होगी
- हेडलाइट और इंडिकेटर का उपयोग अनिवार्य रहेगा
मौसम विभाग ने सुबह के समय यात्रा करने वाले लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है.
तापमान कितना गिर सकता है
रात के समय तापमान 8 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
दिन की अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
ठंड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, और सुबह व देर रात ठिठुरन और भी ज्यादा महसूस होगी.
बारिश होगी या नहीं?
विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
राज्य में पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलेगी, जो तापमान को और नीचे ला सकती है.
अगले 48 घंटों तक ठंड + कोहरा + तेज हवा तीनों का असर रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें-इंडिगो का सिस्टम बैठा, मुंबई–दिल्ली में 220 उड़ानें रद्द, एक्शन में आया मैनेजमेंट
इसे भी पढ़ें-पांच वेरिएंट्स की कीमतें घोषित, टॉप दो पर अभी भी सस्पेंस

