Bihar New IAS : UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 से जुड़े कैडर आवंटन को लेकर बड़ा अपडेट जारी हुआ है. कैडर अलॉटमेंट लिस्ट सामने आते ही बिहार के प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा जुड़ने जा रही है. इस बार बिहार को कुल 10 नए IAS अधिकारी मिले हैं. इनमें सीतामढ़ी के रहने वाले उज्ज्वल प्रतिभा राज कृष्ण झा को होम कैडर मिला है.
UPSC कैडर अलॉटमेंट लिस्ट जारी — बिहार को 10 नए IAS
UPSC द्वारा जारी कैडर अलॉटमेंट लिस्ट में कुल 179 उम्मीदवारों को अलग-अलग राज्यों में आवंटन किया गया है. इसमें बिहार के लिए 10 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. राज कृष्ण झा इस सूची में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने UPSC में रैंक 8 हासिल की थी और उन्हें बिहार यानी होम कैडर मिला है.
22 अप्रैल 2025 को UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ था, जिसमें कुल 1009 उम्मीदवार चयनित हुए थे. सर्विस आवंटन के बाद अब कैडर आवंटन की अंतिम लिस्ट सार्वजनिक कर दी गई है.
बिहार कैडर पाने वाले IAS अफ़सरों की सूची
बिहार को आवंटित 10 IAS अधिकारियों के नाम व रैंक इस प्रकार हैं —
- राज कृष्ण झा (Rank 8) – होम कैडर
- सौरव सिन्हा (Rank 49) – बिहार कैडर
- फरखंदा कुरैशी (Rank 67) – बिहार कैडर
- कुमुद मिश्रा (Rank 69) – होम कैडर
- केतन शुक्ला (Rank 75) – बिहार कैडर
- कल्पना रावत (Rank 76) – बिहार कैडर
- नीलेश गोयल (Rank 77) – बिहार कैडर
- प्रिंस राज (Rank 141) – बिहार कैडर
- अमित मीणा (Rank 320) – बिहार कैडर
- दीपक कुमार (Rank 989) – बिहार कैडर
सीतामढ़ी के राज कृष्ण — प्रतिभा और मेहनत की मिसाल
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अथरी गांव से ताल्लुक रखने वाले राज कृष्ण झा ने UPSC परीक्षा में रैंक 8 लाकर देशभर में पहचान बनाई थी. राज ने कुल 1031 अंक हासिल किए थे —
📌 लिखित परीक्षा — 831 अंक
📌 इंटरव्यू — 200 अंक
बिहार में ही सेवाएं देने का अवसर मिलने पर पूरे जिले में जश्न और गर्व का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-इंडिगो फ्लाइट रद्द होने पर रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, पटना से दिल्ली के लिए बढ़ाए गए ट्रेन कोच

