Bihar News: बिहार में मंत्रियों को विभाग बाँटे जाने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है. बेगूसराय जिले में शुक्रवार देर रात एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदनाम अपराधी शिवदत्त राय गोली लगने से घायल हो गया. पूरी मुठभेड़ साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम–मल्हीपुर इलाके में हुई.
हथियार लेने आया था, पुलिस ने घेराबंदी की
सूत्रों के मुताबिक, एसटीएफ को इनपुट मिला था कि शिवदत्त राय मल्हीपुर के पास किसी सप्लायर से हथियार लेने पहुंचने वाला है. सूचना की पुष्टि होते ही एसटीएफ की टीम गांव के आसपास तैनात हो गई और स्थानीय पुलिस को भी जोड़ लिया गया. इसी दौरान दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी. जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिसमें शिवदत्त राय की जांघ में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा.
गैंग के लोग फरार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस दौरान उसके बाकी साथी खेतों व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घायल शिवदत्त से पूछताछ के बाद एक घर पर छापेमारी की गई, जहां से कई हथियार, नकदी और कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शिवदत्त के खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं. सम्राट चौधरी के गृह विभाग संभालते ही यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लगभग 20 साल बाद बदला गृह विभाग
करीब दो दशकों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहने वाला गृह विभाग इस बार भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दिया गया है. 2005 से यह विभाग राज्य की कानून-व्यवस्था का सबसे अहम स्तंभ माना जाता रहा है. बिहार में यह बहुत कम बार हुआ है कि गृह पोर्टफोलियो मुख्यमंत्री से बाहर गया हो—1967 और 1971 में ऐसा हुआ था, और 2025 में फिर यह बदलाव देखने को मिला.
‘यूपी मॉडल’ की चर्चा तेज, अग्नि-परीक्षा अब शुरू
गृह विभाग मिलने के बाद भाजपा समर्थक इस कदम को ‘यूपी मॉडल’ की दिशा में बढ़ता कदम मान रहे हैं. योगी सरकार की तर्ज पर अपराधियों पर कड़ी नकेल और बुलडोजर की सम्भावना को लेकर चर्चा चल रही है. अब सभी की नजर इस पर है कि सम्राट चौधरी पुलिस-प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर नीतीश कुमार द्वारा बनाई गई व्यवस्था को किस तरह आगे ले जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में गैस एजेंसी कर्मचारी के साथ हवाई अड्डा इलाके में छिनतई, पुलिस जांच में जुटी
बरगंज में जमीन के झांसे में आए व्यक्ति से 25 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
भागलपुर जिले की विकास योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी, समय पर कार्य पूरा करने का आदेश

