Katihar News : कटिहार जिले में प्रशासन और आम जनता के बीच एक अनोखा मामला सामने आया. एक जमीनी विवाद को लेकर फरियादी छोटू कुमार सिंह ने जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के निरीक्षण के दौरान उनके पैर पकड़कर मदद की गुहार लगाई. युवक की यह स्थिति देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, जिलाधिकारी ने तुरंत स्थिति को संभाला और फरियादी से शांति बनाए रखते हुए अपनी बात रखने को कहा.
फरियादी ने लगाया इंसाफ का गुहार
छोटू कुमार सिंह ने बताया कि उनका मामला पिछले कई महीनों से लंबित था और उन्हें न्याय पाने के लिए कहीं से कोई समाधान नहीं मिल रहा था. ऐसे में जब नए जिलाधिकारी ने अपना पहला निरीक्षण फलका प्रखंड कार्यालय में किया, तो उन्होंने मौके का लाभ उठाते हुए सीधे जिलाधिकारी से अपनी समस्या साझा करने का प्रयास किया.
युवक ने कहा, “हम मर जायेंगे…दया कीजिये सर.” इस दौरान डीएम ने स्थिति को गंभीरता से लिया और फरियादी को सामान्य स्थिति में आकर अपनी समस्या विस्तार से बताने की सलाह दी.
जिलाधिकारी ने लिया मामला गंभीरता से
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि प्रशासन का काम जनता की सेवा करना है. उन्होंने फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि मामले का निपटारा शीघ्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यही है कि ऐसे लंबित मामलों का समाधान समय पर हो और आम जनता को न्याय मिल सके.
जमीनी विवाद की लंबित समस्या
फरियादी छोटू कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला जमीन के कब्जे को लेकर पिछले कई महीनों से लंबित था. बार-बार अधिकारीयों के चक्कर काटने के बावजूद समाधान नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि अब डीएम के सीधे हस्तक्षेप के बाद उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है.
मौके पर अफरा-तफरी
युवक के पैर पकड़ने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग और प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी हैरान रह गए. हालांकि डीएम ने तुरंत स्थिति को शांत किया और फरियादी को सामान्य स्थिति में बैठकर अपनी बात रखने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें-बक्सर में धूं-धूं कर जलने लगा राजपुर पावर ग्रिड, समय रहते पाया काबू, बड़ा हादसा टला
इसे भी पढ़ें-पटना में दबंगों पर कसा शिकंजा, DM–SP का कड़ा रुख; थानेदार को शोकॉज, कर्मचारी पर कार्रवाई की तलवार
इसे भी पढ़ें-नितिन नवीन का बड़ा कदम: पटना को मिलेगा स्मार्ट लुक; 25 स्थानों पर विकसित होंगे वेंडिंग जोन
इसे भी पढ़ें- सम्राट चौधरी की दो-टूक—बिहार में गुंडा बैंक की दुकान अब बंद; सूदखोरों पर जल्द होगी कार्रवाई

