Bihar News : सीवान जिले में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. पटाखा बम तैयार करने के दौरान हुए अचानक विस्फोट में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि धमाके से संबंधित मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया.
यह घटना हुसैनगंज थाना अंतर्गत बडरम गांव की है. बताया जा रहा है कि जिस घर में धमाका हुआ, वहां पटाखा बम बनाया जा रहा था. काम के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे तेज आवाज के साथ पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में मुर्तुजा अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. आसपास के लोग भी धमाके की आवाज से दहशत में आ गए.
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ और इसमें और कौन-कौन शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-फुलवारी शरीफ में पत्रकार असुरक्षित, अगवा कर की गई पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

