BIhar News : पटना शहर में यातायात व्यवस्था बाधित होने के पीछे सड़कों पर अतिक्रमण एक बड़ी वजह बन रहा है. ट्रैफिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि शहर के 64 स्कूल, मॉल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल ऐसे हैं, जिनके पास अपनी पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. इन प्रतिष्ठानों से जुड़े वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है और जाम की स्थिति बनती है.
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सभी प्रतिष्ठानों की सूची तैयार कर पटना नगर निगम को सौंप दी है. नगर निगम की ओर से इन्हें नोटिस भेजकर सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित न करने का निर्देश दिया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर करें क्लिक
76 अनधिकृत गैराज भी चिह्नित
जांच के दौरान शहर में यातायात को प्रभावित करने वाले 76 अनधिकृत गैराज भी चिन्हित किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इन गैराजों को भी नोटिस जारी कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से संचालित गैराज सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ा रहे हैं, जिससे रोजमर्रा के ट्रैफिक पर सीधा असर पड़ रहा है.
28 नए चौराहों पर लगेंगी ट्रैफिक सिग्नल लाइट
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और सुचारु बनाने के लिए 28 और स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. फिलहाल पटना के 28 चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट कार्यरत हैं. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जहां-जहां सिग्नल लगाए गए हैं, वहां यातायात व्यवस्था में सुधार देखा गया है. इसी के आधार पर नए स्थानों पर सिग्नल लगाने की योजना बनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के सार्वजनिक कार्यक्रमों की बदली तस्वीर, अब सिर्फ 3 अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
इसे भी पढ़ें-बिहार में AI मिशन मंजूर, युवाओं के लिए स्किल और रोजगार के अवसर तैयार
इसे भी पढ़ें-बड़ा फैसला; अब 4 घंटे नहीं, 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट, आखिरी वक्त का झंझट खत्म

