Bihar News : बिहार के बक्सर में राजपुर पावर ग्रिड में शनिवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और थर्मल पावर प्लांट के कर्मियों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया.
अफरातफरी के बीच रोकी गई बिजली आपूर्ति
आग की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन पावर ग्रिड की बिजली सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई. इसके कारण आसपास के कई इलाकों में कुछ समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. हालांकि प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
उपकरणों को नुकसान की आशंका
प्रारंभिक आकलन में ग्रिड के कुछ उपकरणों को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम जांच में जुट गई है.
स्थिति सामान्य होने की प्रक्रिया शुरू
आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक मरम्मत कर आपूर्ति को सामान्य कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पटना में दबंगों पर कसा शिकंजा, DM–SP का कड़ा रुख; थानेदार को शोकॉज, कर्मचारी पर कार्रवाई की तलवार
इसे भी पढ़ें-नितिन नवीन का बड़ा कदम: पटना को मिलेगा स्मार्ट लुक; 25 स्थानों पर विकसित होंगे वेंडिंग जोन
इसे भी पढ़ें- सम्राट चौधरी की दो-टूक—बिहार में गुंडा बैंक की दुकान अब बंद; सूदखोरों पर जल्द होगी कार्रवाई

